South Railway Special Trains: देश के सबसे बड़े त्योहार दिवाली के मौके पर भारतीय रेलवे 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इस बीच साउथ वेस्टर्न रेलवे ने यशवंतपुर-कोट्टयम-यशवंतपुर रूट पर स्पेशल ट्रेन सर्विसेज का ऐलान किया है ताकि अतिरिक्त यात्रियों के लिए ज्यादा सीटें उपलब्ध कराई जा सकें।
Yesvantpur–Kottayam Express Festival Special Schedule: ट्रेन शेड्यूल डिटेल
यशवंतपुर-कोट्टयम एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल (ट्रेन संख्या 06215) 29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को यशवंतपुर से शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। और अगले दिन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर कोट्टयम पहुंचेगी।
वहीं वापसी में यह ट्रेन कोट्टयम-यशवंतपुर एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 06216 बनकर कोट्टयम से 30 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को 11 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। यह रेलगाड़ी अगले दिन रात 1 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
Yesvantpur–Kottayam Express Festival Special Coach Composition: कोच कंपोजिशन
यशवंतपुर-कोट्टयम एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कई अलग-अलग तरह के कोच लगाए गए हैं। इनमें एसी, स्लीपर, जनरल, पैंट्री कार और ब्रेक वैन शामिल हैं।
दिवाली-छठ पूजा पर 7000 स्पेशल ट्रेनें, पीएम मोदी के आदेश पर खास इंतजाम, रेल मंत्री का बड़ा बयान
इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दो एसी टू टियर, चार एसी थ्री टियर, 10 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकंड क्लास कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा 1 पैंट्री कार और दो लगेज कम ब्रेक वैन लगाए गए हैं।
Yesvantpur–Kottayam Express Festival Special Train Timing, Stoppage
यशवंतपुर-कोट्टयम एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 06215/06216 का समय और तारीख की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

ये विशेष सेवाएं व्यस्त त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों के लिए सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के रेलवे के प्रयासों का हिस्सा हैं। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की भारी भीड़ के कारण यात्री अपने सफर के लिए पहले से टिकट बुक करा लें।