देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने 2 साल से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स या 0.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी दो करोड़ रुपए से कम की एफडी पर मान्य होगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरों में बढ़ोतरी 15 फरवरी से लागू कर दी गई है।

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक के द्वारा 3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर को 5.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.45 प्रतिशत कर दिया है। जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए इसी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें अब 5.80 प्रतिशत से बढ़कर 5.95 प्रतिशत हो गई है।

2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। इस अवधि की एफडी पर ब्याज दरों को 5.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.20 प्रतिशत कर दिया है। जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए इसी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें अब 5.60 प्रतिशत से बढ़कर 5.70 प्रतिशत हो गई है।

5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर को 5.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, अब सीनियर सिटीजंस के लिए इस अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 6.20 प्रतिशत से बढ़कर 6.30 प्रतिशत हो गई है। बता दें, कि बैंक के द्वारा 2 साल से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

साल में दूसरी बार बढ़ाई एसबीआई में ब्याज दरें

2022 में जब एसबीआई ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। पूर्व में बैंक बजट से ठीक 1 दिन पहले छोटी और लंबी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी ।इससे पहले 14 फरवरी को एचडीएफसी बैंक ने भी लंबी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। इसके देश के अन्य छोटे-बड़े सरकारी बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।