IDBI Utsav Fixed Deposit Scheme vs SBI Amrit Kalash Scheme: ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट की तरफ आकर्षित करने के लिए कई बैंक उच्च ब्याज दर ऑफर करते हैं। हाल ही में IDBI बैंक ने उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Utsav Fixed Deposit scheme) में कुछ खास अवधि के लिए किए जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। अगर आप भी FD करने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। IDBI Bank अब कुछ निश्चित अवधि की एफडी पर 7.85 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

बता दें कि इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को SBI की अमृत कलश स्कीम (Amrit Kalash scheme) से कड़ी टक्कर मिलेगी। एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में आम लोगों को 7.10 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर की जाती है।

Investment Planning: टैक्स बचाने वाली टॉप सरकारी बचत योजनाएं, जानिए PPF, NSC, SCSS, SSY और KVP पर कितना मिल रहा रिटर्न

आईडीबीआई उत्सव कैलेबल एफडी स्कीम (IDBI Utsav Callable FD scheme)

IDBI बैंक ग्राहकों को 300 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने पर 7.05 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.55 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

वहीं 375 दिनों के लिए FD करने पर आम लोगों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

DDA Housing Scheme 2024: डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम, इस दिन से 40000 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे यूं करें अप्लाई, जानें किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

IDBI Utsav FD scheme में 18 साल से ऊपर के लोगों (Adults) को 7.05 प्रतिशत से 7.20 प्रतिशत के बीच जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 प्रतिशत से 7.70 प्रतिशत के बीच ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

अवधिआम लोग (General)वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens)
300 दिन7.05 प्रतिशत7.55 प्रतिशत
375 दिन7.25 प्रतिशत7.75 प्रतिशत
444 दिन7.35 प्रतिशत7.85 प्रतिशत
700 दिन7.20 प्रतिशत7.80 प्रतिशत
उत्सव एफडी स्कीम का नया ऑफर 30 सितंबर तक वैलिड है।

इसके अलावा इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में प्रीमैच्योर विड्रॉल करने और अवधि पूरी होने से पहले ही एफडी को बंद करने की भी इजाजत है। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम में NRO और NRE टर्म डिपॉजिट का फायदा नहीं मिलेगा।

ग्राहक IDBI की वेबसाइट या फिर मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के जरिए उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत एफडी खोल सकते हैं।

एसबीआई अमृत कलश एफडी रेट (SBI Amrit Kalash FD rates)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश स्कीम में 400 दिनों की एफडी पर 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम के तहत 7.60 फीसदी ब्याज का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि यह स्कीम 30 सितंबर 2024 तक वैलिड है।