Indian businessman gifts Rs 5 crore Lamborghini: भारतीय कारोबारी विवेक कुमार रूंगटा ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन पर एक ऐसा तोहफा दिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। जी हां, एक पिता ने अपने बेटे को हजारों, लाखों नहीं बल्कि करोंड़ों रुपये की कीमत गिफ्ट दिया है। आपको बता दें कि मार्च में विवेक कुमार रूंगटा ने अपने बेटे को एक 5 करोड़ रुपये की कीमत वाला तोहफा दिया था लेकिन अब इसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। तारुष गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया जिसमें उन्होंने उपहार में मिली अपनी नई स्पोर्ट्स कार को दिखाया है।
बात करें विवेक कुमार रूंगटा की तो UAE बेस्ड बिजनेसमैन VKR ग्रुप के मालिक हैं। उन्होंने अपने बेटे को 18वें जन्मदिन पर 5 करोड़ रुपये की कीमत वाली Lamborghini Huracan STO कार गिफ्ट की है।
Top 10 companies in India: भारत की 10 बड़ी कंपनियां कौन सी हैं? जानें LIC, SBI, ITC, TCS किस नंबर पर
इंस्टाग्राम पर 18 साल के तारुष ने एक वीडियो फुटेज शेयर किया जिसमें बाप-बेटे की जोड़ी को यूएई में परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ Lamborghini के शोरूम में जाते देखा जा सकता है। शोरूम में उन्होंने Giallo Belenus कलर की सुपर स्पोर्टी कार से पर्दा उठाया। इसके बाद ड्राइव करने से पहले परिवार ने नई कार की चाभी हाथ में लेने के साथ ही केक भी काटा।
बता दें कि 4 मार्च 2024 को शेयर किए गए इस वीडियो में तारुष ने अपने पिता के लिए थैंक यू नोट भी लिखा है।
आपको बता दें कि पिछले महीने पोस्ट हुए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा बाप-बेटे की इस जोड़ी का वीडियो लेम्बोर्गिनी अबू धाबी और दुबई के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं।
बहुत सारे लोग जहां बाप-बेटे के बीच इस प्यार की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इतनी कम उम्र में बेटे को महंगा तोहफा देने के लिए आलोचना भी की है।