Meta new round of Layoffs: Facebook की पेरेंट कंपनी Meta एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। इससे पहले भी मेटा तीन बार नौकरियों में कटौती का ऐलान कर चुकी है। मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने सबसे पहले नवंबर 2022 में 11,000 लेऑफ का ऐलान किया था। इसके बाद मार्च 2023 में दूसरी बार बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी बनी थी। मेटा से अब तक करीब 25,000 कर्मचारियों को निकाला जा चुका है। और अब ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया टेक दिग्गज एक बार फिर नौकरियों में कटौती करने को तैयार है

Vox की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि लेऑफ के अगले राउंड में कंपनी के बिजनेस डिपार्टमेंट से कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। रिपोर्ट में यह जानकारी कंपनी की बड़े स्तर पर हुई मीटिंग की रिकॉर्डिंग के हवाले से दी गई है। इस मीटिंग में मेटा के प्रेसिडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने इस फैसले का ऐलान किया।

Vox के मुताबिक, क्लेग ने मीटिंग में कहा कि लेऑफ का अगला राउंड अगले हफ्ते होने जा रहा है। बिजनेस टीम में हर कोई इससे प्रभावित होगा, इसमें मेरा ऑर्गनाइजेशन भी शामिल है। यह भयंकर चिंता और अनिश्चितता का समय है। काश कि मैं सांत्वना देना का कुछ आसान तरीका ढूंढ सकता। यह अनिश्चित है। और वाकई में जिस तरह से हर कोई इस अनिश्चितता के समय जिस तरह से खड़ा है, मेरे मन में इस बात के लिए प्रशंसा बढ़ गई है किआप ऐसी रेजिलेंस और प्रोफेशनलिज्म दिखा पा रहे हैं।

पहले भी करीब 25000 कर्मचारियों की Meta से हो चुकी है छुट्टी

पिछले छह महीनों में मेटा में पहले ही तीन बार लेऑफ किया जा चुका है। The Verge के अनुसार, सबसे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की। इसके बाद मार्च 2023 में और 10000 लोगों को निकाला गया। अप्रैल 2023 में भी खबर आई थी कि कंपनी ने करीब 4000 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

गौर करने वाली बात है कि मेटा में इस साल लगातार लेऑफ हो रहे हैं। और मार्क ज़ुकरबर्ग ने इसे ‘year of efficiency’ कहा था। कंपनी की मीटिंग में क्लेग ने कहा है कि इस बार भी लेऑफ के दौरान इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जैसा कि अप्रैल में टेक डिपार्टमेंट से 4000 लोगों को निकालते वक्त किया गया था।

इसका मतलब है कि लेऑफ होने से पहले मेटा में बड़ पदों पर बैठे लोग, कर्मचारियों को लेऑफ से जुड़ी जानकारी के लिए नोट लिखेंगे। इस नोट में लेऑफ की शुरुआत से लेकर प्रभावित टीमों की जानकारी होगी। प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सबसे पहले जानकारी दी जाएगी और उसके बाद उन लोगों को सूचित किया जाएगा जो इस छंटनी से प्रभावित नहीं हुए हैं।