कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को सिर्फ पेंशन और सेविंग की सुविधा नहीं देता है। बल्कि, मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस भी देता है। एंप्लाय डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम के तहत ईपीएफओ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नौकरीपेशा लोगों को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इस स्कीम के तहत कर्मचारी को कुछ पैसा खर्च नहीं करना पड़ता हैं। एंप्लायर इस पैसे का पूरा खर्च उठाता है। एंप्लाय डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर आधारित होता है। इसकी न्यूनतम कवर राशि 2.5 लाख रुपये होती है और इसकी अधिकतम कवर राशि 7 लाख रुपये तक हो सकती है।

क्या है EDLI योजना?

EDLI योजना EPFO के अंतर्गत चलाई जाने वाली योजना है। इसके तहत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर नॉमिनी को इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। साल 1976 में इस बीमा कवर योजना की शुरुआत शुरू की गई थी। इस स्कीम के तहत नॉमिनी को एकमुश्त बीमा राशि दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम: कम निवेश में बन सकता है करोड़ों का फंड, जानें आसान कैलकुलेशन

क्या है EDLI स्कीम के फायदे?

– इस स्कीम के लिए 15,000 रुपये से महीने की सैलरी वाले सभी कर्मचारी पात्र हैं।
– योजना के तहत क्लेम अमाउंट कर्मचारी के पिछले 12 महीनों की सैलरी के एवरेज का 35 गुना दिया जाता है। हालांकि, यह 2.5 लाख से कम नहीं होना चाहिए, जबकि 7 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
– एंप्लायर इस बीमा योजना का पूरा खर्च उठाता है।
– ईडीएलआई के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये का बोनस उपलब्ध है।

Post Office की इस स्कीम से मिलेगा गारंटीड मुनाफा, जानिए घर बैठे कैसे होगी ₹1.8 लाख की पक्की कमाई

क्या है EDLI क्लेम करने का तरीका?

– सबसे पहले नॉमिनी को फॉर्म 5 IF भरना पड़ेगा।
– इसके बाद कंपनी से इस फॉर्म का वैरिफिकेशन (कंपनी बंद होने की स्थिति में गजटेड ऑफिसर से) करना होगा।
– आपको इसके बाद फॉर्म 5 IF को संबंधित ईपीएफो आयुक्त कार्यालय में जमा करना होगा।
– इसके बाद आपको 30 दिनों में क्लेम का पैसा मिल जाएगा।

3 प्रमुख हिस्सों में बंटी है EPF स्कीम

EPF स्कीम को दरअसल 3 प्रमुख हिस्सों (कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और एंप्लाय डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम (EDLI)) में बांटा गया है। यह योजनाएं मिलकर कर्मचारियों को पूरी तरह से फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती हैं।