EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स के लिए एक गुड न्यूज है। बता दें कि ईपीएफओ ने अपने मेंबर पोर्टल पर नई सुविधा ‘पासबुक लाइट’ लॉन्च की है। इसके जरिए आप इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स सिर्फ एक क्लिक में अपनी EPF पासबुक की पूरी जानकारी देख सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए अब बैलेंस चेक करना पहले से कहीं आसान हो गया है, आइए जानते हैं…

क्या है Passbook Lite?

EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ‘पासबुक लाइट’ नाम से एक इंटरफेस उपलब्ध कराया है। EPFO यूजर्स इस फीचर के जरिए अब बिना किसी जटिल लॉगिन प्रोसेस के सीधे अपना PF बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए यूजर को UAN नंबर और OTP डालना होता है। इसके बाद वे सीधे अपनी पासबुक देख सकते हैं। पहले यूजर को UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरना पड़ता था।

NPS नियमों में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, फंड का पूरा पैसा इक्विटी में कर सकेंगे निवेश

इस तरह करें Passbook Lite फीचर का इस्तेमाल

– सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
– यहां पर आप ‘Passbook Lite’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
– आपको यहां पर अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा।
– इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
– आप अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने सबमिट कर दें।
– अब आपको पीएफ पासबुक आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी।

DA hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेगी सैलरी, जानें कब हो सकता है ऐलान

Passbook Lite फीचर क्यों था जरूरी?

EPFO के अनुसार, ये फीचर खास उन लोगों की मदद के लिए लाया गया है। जो लोग तकनीकी जानकारी की कमी या नेटवर्क की समस्या के वजह से काफी लोग अपने PF की जानकारी नहीं देख पाते थे।