कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है। ऐसे में पैसों की किल्लत दूर करने के लिए कई लोगों ने लोन लिया है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF के पैसे निकाले हैं।
बीते साल कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन दिनों के भीतर ही ईपीएफ एडवांस की धनराशि खाते में भेजने की सुविधा दी थी। अब एक बार फिर ये सुविधा शुरू हो चुकी है। हालांकि, एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बहुत जरूरी न हो तो पीएफ के पैसे न निकालें। दरअसल, पीएफ खाते से धन निकालने से तात्कालिक कैश फ्लो के मुद्दों को कम करने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह किसी व्यक्ति के रिटायरमेंट के बाद के लक्ष्यों को भी प्रभावित कर सकता है। कहने का मतलब ये है कि अगर आप ईपीएफ का पैसा निकाल रहे हैं तो काफी सूझबूझ और सोच समझ कर ही निकाले।
इन बातों का रखें ध्यान: सबसे पहले अपनी जरूरत को तय करें। आपकी जरूरत अगर उधारी या किसी अन्य तरीके से पूरी हो सकती है तो फिर ईपीएफ के पैसे को हाथ भी न लगाएं। इसके अलावा रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड को निकालने के प्रभाव का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने की जरूरत है। आपको बता दें कि ईपीएफ देश में उपलब्ध उच्चतम ब्याज मिलने वाले निवेश साधनों में से एक है।
वर्तमान में 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर मिल रही है। ये छोटी बचत योजनाओं और बैंक सावधि जमाओं से काफी अधिक है। इसके अलावा, ईपीएफ पर ब्याज टैक्स फ्री (शर्तों के अधीन) है, जबकि नियमित बैंक एफडी पर ब्याज निवेशक पर लागू आयकर स्लैब दर के अनुसार करों के अधीन है। (ये पढ़ें-जानिए PF अकाउंट में बैलेंस चेक करने का तरीका)
जुलाई तक आ सकती है ब्याज दर: ऐसा अनुमान है कि EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के खाते में अगले महीने के अंत तक 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर कर देगा। मतलब ये कि जुलाई के अंत तक ईपीएफ खाताधारकों के फंड में इजाफा होगा। इस बढ़ोतरी को चेक करने के लिए एसएमएस, मिस्डकॉल या वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।
कैसे करें बैलेंस चेक: आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेज कर जानकारी ले सकते हैं। जो मैसेज भेजेंगे उसमें EPFOHO UAN LAN लिखना है। इसमें LAN आपकी चुनी हुई भाषा होगी। इसके अलावा 01122901406 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल कर पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।