EPFO Rules 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस वर्ष अपने करोड़ों सदस्यों के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। इन बदलाव के बाद प्रोफाइल अपडेट करना हो या फिर नौकरी चेंज करने पर PF ट्रांसफर करना। ये सभी काम अब पहले से काफी आसान हो गए है। इन बदलावों का मकसद कर्मचारियों को ज्यादा सुविधा देना है। आइए, इन बदलावों को आसानी से समझते हैं।
अब प्रोफाइल अपडेट करना हुआ काफी आसान
EPFO में अब अपना प्रोफाइल को अपडेट करना पहले से काफी आसान हो गया है। अगर आपका UAN आधार से लिंक है, तो आप अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, माता-पिता का नाम जैसे जरुरी बदलाव बिना किसी दस्तावेज के ऑनलाइन काफी आसानी से कर सकते हैं। अगर आपका UAN 1 अक्टूबर 2017 से पहले का है, तो कुछ जानकारी अपडेट करने के लिए आपको अपने नियोक्ता (employer) की मंजूरी लेनी पड़ सकती है।
इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा
नौकरी चेंज करने पर PF ट्रांसफर भी हुआ आसान
नौकरी बदलने पर अब पीएफ (Provident Fund) ट्रांसफर करना भी पहले से काफी आसान हो गया है। इस साल की शुरुआत पर EPFO की तरफ से जारी किए गए नए निर्देश के अनुसार, पीएफ ट्रांसफर के लिए कुछ मामलों में न पुराने नियोक्ता की मंजूरी और न ही नए नियोक्ता की मंजूरी जरूरी होगी।
Air India Express Flash Sale: हवाई सफर करने का सपना होगा पूरा!
ज्वॉइंट डिक्लेरेशन हुआ सरल
16 जनवरी 2025 को EPFO ने ज्वॉइंट डिक्लेरेशन प्रोसेस के लिए नया सर्कुलर जारी किए हैं।
अब सदस्यों को 3 कैटेगिरी में बांटा गया है-
- – जिनका UAN आधार बेस्ड है, वे ऑनलाइन ज्वॉइंट डिक्लेरेशन कर सकते हैं।
- – अगर आपका UAN पुराना है, लेकिन आधार से वेरिफाइड है, वे भी ऑनलाइन ज्वॉइंट डिक्लेरेशन कर सकते हैं।
- – जिनके पास UAN नहीं है, उनके लिए फिजिकल ज्वॉइंट डिक्लेरेशन का प्रावधान है।
पेंशन भुगतान के लिए नया सिस्टम: सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS)
EPFO ने 1 जनवरी 2025 से एक नया सिस्टम सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) शुरू किया है। अब इसके तहत पेंशन NPCI प्लेटफॉर्म के जरिए देश के किसी भी बैंक खाते में सीधे भेजी जा सकती है। इससे क्षेत्रीय कार्यालयों के बीच PPO ट्रांसफर की जरूरत खत्म हो जाएगी। नया PPO जारी करते समय UAN बेस्ड लिंक होना जरूरी होगा, ताकि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा ली जा सके। अगर गलती से क्लेम किसी गलत कार्यालय में भेज दिया गया है, तो उसे सही कार्यालय में वापस भेजा जाएगा।
अधिक पेंशन को लेकर स्थिति साफ
जो सदस्य अधिक सैलरी के आधार पर पेंशन ले रहे हैं या लेना चाहते हैं, उनके लिए EPFO ने नई नीति साफ कर दी है।
- – अब सभी के लिए एक समान तरीका अपनाया जाएगा।
- – जिन संस्थानों को छूट मिली हुई है, उन्हें ट्रस्ट के नियमों का पूरा पालन करना होगा।
- – इसके अलावा बकाया वसूली और एरियर भुगतान की प्रक्रिया अलग से की जाएगी।
