कर्मचारी पेंशन स्कीन, 1995 के तहत करीब 97,640 पीएफ (प्रोविडेंट फंड) सदस्यों और पेंशनभोगियो को उच्च वेतन पेंशन यानी Pension On Higher Wages (PoWH) मिलने की उम्मीद है। द हिंदू की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि उच्च वेतन पेंशन पाने वाले लोगों की यह संख्या 8,401 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और 89,235 डिमांड नोटिस पा चुके लोगों को मिलाकर बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ उन लोगों को ही डिमांड नोटिस भेजे गए हैं जो पेंशन ऑन हायर वेजेज (PoWH) के योग्य पाए गए हैं। बता दें कि ऐसा नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप है जिससे भविष्य के पात्र लाभार्थियों को उनके बकाए का हिस्सा ट्रांसफर करने के लिए फोर्स किया जा रहा है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि उच्च वेतन पेंशन पाने वाले लोगों की यह संख्या 8,401 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और 89,235 डिमांड नोटिस पा चुके लोगों को मिलाकर बताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ उन लोगों को ही डिमांड नोटिस भेजे गए हैं जो पेंशन ऑन हायर वेजेज (PoWH) के योग्य पाए गए हैं। बता दें कि ऐसा नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप है जिससे भविष्य के पात्र लाभार्थियों को उनके बकाए का हिस्सा ट्रांसफर करने के लिए फोर्स किया जा रहा है।
ऐसे चेक करें EPS हायर पेंशन एप्लिकेशन स्टेटस?
एम्पलॉय पेंशन स्कीम (EPS 1995) के तहत देशभर के करीब 97000 पीएफ मेंबर्स और पेंशनभोगियों को हायर पेंशन का इंतजार है। अगर आप भी उन सदस्यों में हैं जिन्होंने हाई पेंशन के लिए आवेदन किया है तो जानें स्टेटस चेक करने का तरीका…
एम्पलॉयज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर EPS के तहत हायर वेजे पर पेंशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक रसीद मिलती है। फॉर्म भरने के बाद ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए EPFO की तरफ से एक लिंक भी जारी किया जाता है। जानें हायर पेंशन के लिए क्लेम करने वाले सदस्य कैसे अपने ऐप्लिकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले EPFO मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाएं
-इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉल करें नीचे बांयीं तरफ दिख रहे
-सबसे पहले EPFO मेंबर इ सेवा पोर्टल पर जाएं Track application status for Pension on Higher Wages पर क्लिक करें
-इसके बाद मांगी गईं जरूरी डिटेल्स जैसे Acknowledgement number, UAN, PPO Number और कैप्चा कोड एंटर करें
-अब आधार बेस्ड वेरिपिकेशन के लिए आधार नंबर, बायोमेट्रिक या वन टाइम पिन (ओटीपी) डेटा मंगाने के लिए के लिए सहमति देने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें
-इसके बाद ‘Get OTP’ बटन पर क्लिक करें