देश की अर्थव्यवस्था में छायी मंदी का असर टॉप कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ रहा है। बता दें कि बीते हफ्ते देश की टॉप 10 घरेलू कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आयी है। HDFC को इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है और उसका मार्केट कैप 30,000 करोड़ रुपए तक कम हो गया है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ घरेलू कंपनियों को फायदा भी हुआ है और उनके मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल देखने को मिला है। जिन कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोत्तरी हुई है, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विस और इंफोसिस, आईटीसी का नाम प्रमुख है। बता दें कि बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30 हजार करोड़ रुपए घटकर 6,50,446.47 करोड़ रुपए आंका गया है।

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यू भी 22,866.93 करोड़ रुपए गिरा है और फिलहाल यह 2,67,265.32 करोड़ रुपए है। कोटक महिंद्रा बैंक को 15,624.6 करोड़ की मार्केट वैल्यू का नुकसान उठाना पड़ा है और अब इसकी मार्केट वैल्यू 2,98,413.27 करोड़ रुपए है।

दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 14,287 करोड़ रुपए की कमी आयी है। फिलहाल हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू 4,20,774.52 करोड़ रुपए आंकी गई है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 9,437.91 करोड़ गिरा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी गिरा है, हालांकि अन्य कंपनियों की तुलना में यह थोड़ा कम कहा जाएगा, क्योंकि रिलायंस का मार्केट कैप 824.08 करोड़ रुपए गिरकर 8,28,808.67 करोड़ रुपए आंका गया है।

बता दें कि टीसीएस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 8,236.49 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है और अब यह 7,79,989.45 करोड़ रुपए के आंकड़े पर है। इसी तरह इन्फोसिस का मार्केट कैप 4,681.59 करोड़ बढ़कर 3,40, 704.24 करोड़ रुपए है। देश की टॉप घरेलू कंपनियों की बात करें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्र बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का नाम शामिल है।