Reliance vs Dmart: देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को शेयर बाजार निवेशक से कारोबारी बने राधाकृष्ण दमानी के डीमार्ट ने टक्कर देने का बड़ा प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीमार्ट अपने रिटेल स्टोर की संख्या पांच गुना इजाफा करने की योजना पर कार्य कर रहा है, जिससे रिटेल सेक्टर में मुकेश अंबानी कंपनी रिलायंस रिटेल को कड़ी चुनौती दी जा सके।
डीमार्ट का परिचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड मौजुदा समय में देश की चौथी सबसे रिटेल चेन कंपनी है। कंपनी के सीईओ नेविल नोरोन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास पूरे देशभर में वर्तमान में 284 रिटेल स्टोर हैं। हमरा लक्ष्य भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर 1,500 करने की है। हालांकि उन्होंने इसकी टाइमलाइन और निवेश को लेकर कुछ नहीं कहा।
रिटेल सेक्टर में ग्रोथ को लेकर नोरोन्हा ने कहा कि फिलहाल रिटेल सेक्टर में सभी कंपनियां प्रतिस्पर्धा की चिंता किए बिना आसनी से अपने- अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। आने वाले 20 सालों तक इस सेक्टर में हमें इसकी चिंता करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ग्रोथ के लिए हम सभी के पास बहुत जगह है।
तेजी से विस्तार कर रहे हैं रिलायंस और डीमार्ट
डीमार्ट और रिलायंस दोनों ही रिटेल सेक्टर में बड़ी योजना पर कार्य रहे हैं। मौजूदा समय में डीमार्ट की स्थिति एक रीजनल रिटेल कंपनी की है, जिसका सारा परिचालन महाराष्ट्र और कुछ राज्यों में सिमटा हुआ है, जबकि रिलायंस का कारोबार पूरे देशभर में फैला हुआ है। रिलायंस एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 2500 नए रिटेल स्टोर खोले थे। इसके बाद कंपनी के कुल रिटेल स्टोर की संख्या बढ़कर 15,196 हो गई है। दूसरी तरफ डीमार्ट ने पिछले वित्त वर्ष में कुछ 50 स्टोर खोले थे, जिसके बाद उनके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 284 हो गई है। रिलायंस की तरह डीमार्ट भी ई-कॉमर्स बिजनेस पर फोकस कर रहा है।
बता दें, डीमार्ट की स्थापना 68 वर्षीय राधाकृष्ण दमानी ने 2002 में की थी। 2017 में कंपनी का आईपीओ आया था, जिसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला था। 2017 के बाद से डीमार्ट का शेयर 1,370 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है।