Low Investment Candle Business Idea(मोमबत्ती बिज़नेस): हमारे देश में कॉमर्स और बिजनेस के नजरिए से देखा जाए तो दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है। दिवाली के मौके पर ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म जमकर सेल ऑफर्स और डिस्काउंट देते हैं। देशभर में दिवाली के मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं और बिजनेस रेवेन्यू कई गुना बढ़ जाता है। साल का यह ऐसा समय होता है जब कई दुकानदार और प्लेटफॉर्म साल भर की कमाई एक महीने में कर लेते हैं।
बहुत सारे लोग फेस्टिव सीजन के मौके पर एक्स्ट्रा इनकम के लिए अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं। कई लोग पार्ट टाइम काम भी त्योहारी सीजन पर होने वाली बिक्री के समय करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में जिन्हें आप सिर्फ 10,000 रुपये के छोटे से निवेश के साथ घर बैठे शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस बिजनेस से आप इतनी पूंजी बना सकते हैं कि त्योहार के बाद कोई भी नया कारोबार शुरू कर बाद में लाखों की कमाई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कम निवेश के वाले ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में…
ऐसा ही एक बिजनेस है मोमबत्ती बनाने (Candle Making) का है। जी हां, कम बजट में शुरू होने वाला यह बिजनेस बेहद आसान और किफायती है। बाजार में दिवाली के समय मोमबत्ती की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। आप मोमबत्ती के इस बिजनेस को घर बैठे थोड़ी सी जगह और वर्कफोर्स के साथ शुरू कर सकते हैं। पार्ट टाइम के तौर पर शुरू होने वाला यह बिजनेस आप आगे चलकर फुल टाइम भी कर सकते हैं।
भारत में मोमबत्ती का बिजनेस क्यों करें शुरू?
भारत में कम निवेश के साथ शुरू होने वाला कैंडल मेकिंग बिजनेस आपको हाई रिटर्न दे सकता है। आप हैंडिक्राफ्टेड मोमबत्तियों को डिजाइन करके उन्हें यूनिक लुक दे सकते हैं और बाजार में दूसरे लोगों द्वारा बेची जा रही मोमबत्तियों की तुलना में बेहतर प्रोडक्ट ऑफर कर सकते हैं।
कितनी तरह की होती हैं होममेड कैंडल
सॉय कैंडल्स (Soy Candles): इस तरह की मोमबत्तियों को नैचुरल सॉय वैक्स से बनाया जाता है। इन दिनों ईको-फ्रेंडली ऑप्शन के तौर पर यह काफी पॉप्युलर कैंडल्स बन गई हैं।
सेंटेड कैंडल्स (Scented Candles): सेंटेंड मोमबत्तियों को एसेंशियल ऑइल के साथ इन्फ्यूज करके बनाया जाता है। इन मोमबत्तियों के जलने पर भीनी-भीनी खुशबू आती है जो माहौल को काफी खुशनुमा बना देती हैं।
वीगन कैंडल्स (Vegan Candles): वीगन कैंडल्स आजकल ट्रेंड में हैं और इन्हें प्लान्ट बेस्ड वैक्स और खुशबुओं से तैयार किया जाता है।
डेकोरेटिव कैंडल्स (डेकोरेटिव कैंडल्स): घर को खूबसूरत लुक देने वाली ये मोमबत्तियां अलग-अलग साइज़, शेप और कलर्स में आती हैं।
मोमबत्ती बिजनेस कैसे शुरू करें: How to Start A Candle Business
-सबसे पहले अपने टारगेट मार्केट को समझें, अपने प्रतिद्वन्दियों के बारे में जानें और फिर मौजूदा कैंडल ट्रेंन्ड का आंकलन करें।
-अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले अपना ब्रैंड लोगो और नाम के बारे में ध्यान से सोचें। ब्रैंड आइडेंटिटी ऐसी हो कि जिससे आपकी मोमबत्तियों के यूनिक होने की बात पता चले। आपकी ब्रैंड स्टोरी का मैसेज साफ तौर पर दिखे। लोगो, कलर स्कीम और पैकेजिंग डिजाइन जैसी विजुअल बातों का खास ध्यान रखें।
-बिजनेस प्लान तैयार करें जैसे कि आपका उद्देश्य क्या है, टारगेट मार्केट क्या है।
-सबसे खास बात है कि आप अब डिजिटल दौर में हैं और अपनी बनाई मोमबत्तियों को बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर सेटअप कर सकते हैं। प्रोडक्ट फोटोज, डिटेल्स डिस्क्रिप्शन के साथ विजुअली अपीलिंग शॉपिंग एक्सपीरियंस देकर आप अपनी सेल बढ़ा सकते हैं।
-सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अपने बिजनेस का खूब प्रचार-प्रसार करें। चाहें तो अपने शहर के इन्फ्लुएंसर्स, कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स और ईमेल मार्केटिंग के जरिए भी आप अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
किन-किन सामान की पड़ेगी जरूरत?
वैक्स, फ्रेगरेंस, डाई, विक्स, कंटेनर्स, मोल्ड के लिए आप 4-5000 रुपये निवेश करके मोमबत्ती के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप थर्मोमीटर, पोरिंग पिचर और स्केल आदि पर शुरुआत में 2 से 3000 रुपये निवेश कर सकते हैं। लेबल्स, बॉक्स और टिश्यू पेपर आदि को 1 से 2000 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं मार्केटिंग और प्रमोशन पूरी तरह से आपकी स्किल्स पर निर्भर करता है। अगर आपके पास थोड़ा पैसा एक्स्ट्रा है तो आप अपने बिजनेस की एडवरटाइजिंग भी कर सकते हैं।