अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए अब डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। बढ़े हुए दाम आज रात से लागू किए जाएंगे।

देश के सबसे बड़े ईंधन विक्रेता इंडियन आयल कापरेरेशन (आईओसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डीजल की कीमत अब 44.95 रूपये प्रतिलीटर होगी जो आज मध्यरात्रि से प्रभावी होगी।

आपको बता दें कि मौजूदा डीजल की कीमत 44.45 रूपये प्रतिलीटर है जो कि आज रात के बाद 44.95 रुपए कर दी जाएगी। आईओसी ने कहा, ‘वर्तमान अंतरराष्ट्रीय कीमतों और रूपये-डालर विनिमय दर को देखते हुए कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया था।’

तेल कंपनियों ने बुधवार रात डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी, जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की नई दरें आधी रात से ही लागू कर दी गई हैं।

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब डीजल 44.95 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। हालांकि यह संभावना जताई जा रही थी कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में आई कमी के चलते सीएनजी-पीएनजी के दामों में कटौती की जाएगी।