भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतों (Diesel Petrol Prices) में लगातार तेजी जारी है। सोमवार को की गई ताजी वृद्धि के बाद देश में कुछ जगहों पर पेट्रोल 121 रुपये के पार जा चुका है। ऐसे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां पानी से भी सस्ते भाव पर पेट्रोल मिल जाता है। वेनेजुएला (Venezuela) में तो महज डेढ़ रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल जाता है।

इस देश में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

अमेरिका का पड़ोसी देश वेनेजुएला इन दिनों अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। कम्युनिस्ट (Communist) व्यवस्था वाले इस देश में कच्चा तेल (Crude Oil) का विशाल भंडार मौजूद है। हालांकि इसके बाद भी वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था ठीक हालत में नहीं है। रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के दाम इस देश में आसमान छू चुके हैं और राष्ट्रीय मुद्रा लगातार गिरते जा रही है। इसके बाद भी वेनेजुएला में पेट्रोल (गैसोलिन) महज डेढ़ रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध है।

यहां भी पांच रुपये से कम है पेट्रोल का भाव

वेनेजुएला की तरह अरब राष्ट्र ईरान (Iran) के पास भी कच्चा तेल का अपार भंडार है। अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अकेला पड़ गया है। इन प्रतिबंधों के चलते ईरान खुले बाजार में कच्चा तेल की बिक्री नहीं कर पा रहा है। एक समय ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों में भारत प्रमुख नाम हुआ करता था। इस देश की बात करें तो यहां पेट्रोल 4.50 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

इन देशों में 17 रुपये से 52 रुपये में बिक रहा है पेट्रोल

सस्ता पेट्रोल बेचने वाले अन्य देशों को देखें तो सीरिया में इसका भाव 17 रुपये प्रति लीटर के आस-पास है। इसी तरह पेट्रोल का रेट अंगोला में करीब 20 रुपये, अल्जीरिया में 25.11 रुपये, कुवैत में 26.13 रुपये और नाईजीरिया में 30.15 रुपये प्रति लीटर है। इनमें से ज्यादातर देशों के पास कच्चा तेल का भंडार है। इनके अलावा तुर्कमेनिस्तान, इथियोपिया, कजाखस्तान, मलेशिया, इराक, बहरीन, हैती, बोलीविया, कतर, मिस्र, अजरबैजान, कोलम्बिया, ओमान, सऊदी अरब, इक्वाडोर, संयुक्त अरब अमीरात और सूडान जैसे देशों में पेट्रोल का भाव 30 रुपये से 52 रुपये के दायरे में है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पेट्रोल भारत से आधे दाम पर उपलब्ध

भारत के पड़ोसी देशों में भी सस्ता पेट्रोल उपलब्ध है। अफगानिस्तान में इसका भाव करीब 54 रुपये है तो पाकिस्तान में यह 60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बर्मा में पेट्रोल का भाव 65.71 रुपये है, तो श्रीलंका में यह 68.35 रुपये मे मिल रहा है। बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में भी पेट्रोल भारत की तुलना में करीब 40 रुपये सस्ता बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स के बाद क्रिप्टो मार्केट में भी स्क्विड गेम की धूम, कुछ ही घंटे में हजार रुपये के बन गए 3.45 लाख

इस देश में करीब 200 रुपये लीटर है पेट्रोल का दाम

सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में मिल रहा है, जहां इसका दाम 198.68 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा पुर्तगाल, मोनक्को, इटली, यूनान, आइसलैंड, इजरायल, स्वीडन, फिनलैंड, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, डेनमार्क, नॉर्वे और नीदरलैंड में पेट्रोल का भाव 150 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे विकसित देशों में भी पेट्रोल भारत से महंगा है।