Dharmendra Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और आइकॉनिक कपल्स में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने सिने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों ने न सिर्फ़ पर्दे पर बल्कि असल ज़िंदगी में भी अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीता है। लेकिन जब बात आती है शोहरत और दौलत की तो फैंस के मन में अक्सर यह सवाल उठता है आखिर इन दोनों में कौन ज्यादा अमीर है? चलिए जानते हैं, किसकी नेटवर्थ ज्यादा है और इन दिग्गजों की कमाई कहां से होती है। साथ ही बताएंगे कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के पास कितनी प्रॉपर्टी है और कहां-कहां निवेश किया है।

हेमा मालिनी की नेट वर्थ: Hema Malini Net Worth

2024 में मथुरा से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था। दस्तावेज़ों के मुताबिक, हेमा मालिनी के पास कुल ₹129 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पास ₹169 करोड़ की दौलत है। यानी दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर लगभग ₹297 करोड़ रुपये होती है।

PPF का जादू: मैच्योरिटी के बाद हर महीने ₹24,000 इनकम पाने का बढ़िया तरीका, यहां जानिए पूरा गणित

‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी के पास 7 लग्जरी कारें हैं जिनकी कुल कीमत करीब ₹61.53 लाख है। इसके अलावा उनके पास ₹2.96 करोड़ की विरासत में मिली संपत्ति भी है। हेमा मालिनी के पास ₹13 लाख से ज्यादा नकद, जबकि धर्मेंद्र के पास ₹43 लाख से अधिक कैश मौजूद है।

बैंक खातों में हेमा मालिनी के पास ₹1.13 करोड़ से अधिक जमा हैं। वहीं अन्य वित्तीय संस्थानों में उन्होंने ₹4.28 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने ₹2 करोड़ से अधिक की राशि शेयर मार्केट में लगाई है। हेमा मालिनी ने अपने पास 13 लाख जबकि धर्मेंद्र के पास 43 लाख रुपये कैश होने की जानकारी 2024 के हलफनामे में दी थी।

सांसद हेमा मालिनी के पास ₹3.39 करोड़ रुपये के गहने भी हैं, जबकि उनकी अचल संपत्तियों की कुल कीमत ₹100 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। दूसरी ओर, धर्मेंद्र के पास भी ₹136 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी मौजूद है। कर्ज़ की बात करें तो हेमा मालिनी पर ₹1.42 करोड़ और धर्मेंद्र पर ₹6.49 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन है।

कितने अमीर हैं धर्मेंद्र?

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की नेट वर्थ का अनुमान करीब ₹335 करोड़ से ₹450 करोड़ के बीच लगाया गया है। छह दशक से ज़्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और भारी लोकप्रियता हासिल की। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और रियल एस्टेट निवेशों से आता है।

धर्मेंद्र के पास लोनावाला में 100 एकड़ का शानदार फार्महाउस, मुंबई में कई प्रॉपर्टीज़ और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा, वे हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस से भी जुड़े हैं और कुछ रेस्टोरेंट्स में हिस्सेदारी रखते हैं।