Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में मशहूर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज (24 नवंबर 2025) 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवाकर घर लौटे थे, जिसके बाद उनकी देखभाल घर पर ही की जा रही थी। धर्मेंद्र काफी समय से सांस संबंधी दिक्कतों से परेशान थे। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने पीछे भारी भरकम संपत्ति छोड़ गए हैं। अपने लंबे और सफल फिल्मी करियर में उन्होंने काफी धन-संपत्ति अर्जित की और वह हिंदी सिनेमा के सबसे समृद्ध कलाकारों में गिने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
उन्होंने फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में 1960, 70 और 80 के दशक में बड़ी कमाई की। हैरानी की बात यह है कि उनकी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये मिले थे। समय के साथ उनकी कमाई और लोकप्रियता दोनों बढ़ती गईं। धर्मेंद्र ने रियल एस्टेट में भारी निवेश किया और बड़ा साम्राज्य खड़ा किया।
LIVE: अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के लोनावला में उनका लगभग 100 एकड़ का बडा फार्महाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है और यह उनकी कुल संपत्ति का एक प्रमुख हिस्सा माना जाता है। छह दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और भारी लोकप्रियता हासिल की। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और रियल एस्टेट निवेशों से आता है।
100 एकड़ का फार्महाउस
धर्मेंद्र के पास लोनावाला में 100 एकड़ का शानदार फार्महाउस, मुंबई में कई प्रॉपर्टीज़ और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसके अलावा, वे हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस से भी जुड़े हैं और कुछ रेस्टोरेंट्स में हिस्सेदारी रखते हैं।
धर्मेंद्र के घर और प्रॉपर्टी
महाराष्ट्र में धर्मेंद्र के पास कई घर हैं। फॉर्म हाउस के अलावा, इन सभी घरों की कीमत करीब 17 करोड़ के आसपास बताई जाती है। उनके पास कृषि और गैर-कृषि योग्य भूमि भी काफी थी। इसकी कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ के आसपास थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फार्ममहाउस के पास 30 कॉटेज वाले एक लग्जरी रिजॉर्ट बनाने की भी प्लानिंग चल रही थी।
प्रोडक्शन हाउस और कार कलेक्शन
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ लग्जरी कारों के शौकीन थे। उनके कार कलेक्शन में 1960 में खरीदी गई फिएट से लेकर विंटेज फिएट और मर्सिडी बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
धर्मंद्र ने प्रोडक्शन हाउस में भी पैसा लगाया और ‘यमला पगला दीवाना’जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। गौर करने वाली बात है कि धर्मेंद्र ने साल 2022 में ‘ गरम धरम ढाबा ‘ नाम से होटल बिजनेस में भी कदम रखा था। कुछ समय बाद उन्होंने करनाल हाईवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला।
आखिरी बार दर्शकों ने उन्हें सिने पर्दे पर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा। रिपोर्ट्स थीं कि इस फिल्म के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली थी।
