एक प्रकार से चीन पर हमला बोलते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने तीव्र वृद्धि हासिल करने के लिए निरंकुश समाज बनने के प्रति आगाह करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हुये विकास हासिल करना चुनौतीभरा है लेकिन यह विकास अधिक टिकाऊ होता है। प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक पैनल चर्चा में प्रसाद ने पिछले कुछ दशकों में चीन की तेज वृद्धि दर का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह वृद्धि धीमी लेकिन टिकाऊ होती। उन्होंने कहा कि भारत में लोग चाहते हैं कि सरकार बेहतर तरीके और पारदर्शिता से राजकाज का संचालन करे।
चीन में 1949 से कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता में है और उसने पिछले तीन दशक में दो अंकीय वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, पिछले पांच साल में चीन की वृद्धि दर में लगातार गिरावट आई है और 2015 में यह 6.9 प्रतिशत रही। पिछले 25 सालों में यह उसका सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) को भंग करने से संबंधित एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने इस तरह के विचार का विरोध किया लेकिन साथ ही कहा कि राजकाज संचालन में नये विचारशील लोगों को भी लाया जाना चाहिये।