Delhi Vridha Pension Yojana 2024-25 Apply Online: दिल्ली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly Elections) से पहले राज्य की केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों के लिए वृद्ध पेंशन योजना (old-age pension scheme) का विस्तार कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजकर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रह रहे 5.3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन देने का ऐलान किया।

एक प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने जानकारी दी कि आप सरकार (AAP Government) ने राज्य में मौजूदा 4.5 लाख पेंशनभोगियों के अलावा अब 80,000 नए पेंशनभोगियों को भी पेंशन का फायदा मिलेगा। केजरीवाल ने जानकारी दी, ‘2015 में जब हमाराी सरकार बनी थी, तो 3.32 लाख लोगों को पेशन मिल रही थी। आम आदमी पार्टी सरकार ने इसमें 1.25 लाख और बुजुर्ग लोगों को शामिल किया। अभी तक 4.50 लाख लोगों को पेंशन मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 5.30 लाख कर दिया गया है।’

फ्री अपडेट करा लें अपना आधार कार्ड, इस तारीख के बाद देने होंगे पैसे, जानें तरीका

हर महीने 2500 रुपये तक की पेंशन

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी की सरकार में एक बड़ा फर्क है। राज्यों में डबल इंजन वाली सरकार बुजर्गों को सिर्फ 500 से 1000 रुपये पेंशन दे रही है। जबकि दिल्ली में सिंगल इंजन सरकार 2500 रुपये तक पेंशन बुजुर्गों को दे रही है।

24 घंटे में 10,000 से ज्यादा आवेदक

केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं खुश हूं कि दिल्ली में करीब 5.5 लाख बुजर्गों को पेंशन फिर से मिलनी शुरू हो गई है। पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही 10000 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। बीजेपी ने बुजुर्गों की पेंशन रोकने के लिए साजिश रची थी, लेकिन अब बुजर्ग का बेटा आपका हर काम करेगा।’

PAN 2.0 लॉन्च, क्या अब आपको बनवाना पड़ेगा नया पैन कार्ड? जानें हर सवाल का जवाब

पेंशन लेने के लिए क्या है पात्रता?

-दिल्ली बुजुर्ग पेंशन योजना का फायदा लेन के लिए आयु 60 वर्ष या इससे ज्यादा हो।
-प्रार्थी आवेदक कम से कम पिछले 5 सालों से दिल्ली में रह रहा हो।
-परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से ज्यादा ना हो।
-आवेदन के लिए आधार नंबर अनिवार्य है।
-प्रार्थी के पास किसी भी बैंक में एक चालू खाता हो, और यह आधार से लिंक होना जरूरी है।
-प्रार्थी को अन्य किसी संस्था से पेंशन नहीं मिल रही हो।

दिल्ली बुजुर्ग पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

-आधार कार्ड
-आवास संबंधी दस्तावेज जिसमें मौजूदा पता लिखित हो
-बैंक में आधार से लिंक चालू खाता
-स्व-प्रमाणित आय एफिडेविट
-अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अल्पसंख्यक प्रमाण (अगर लागू होता हो)

दिल्ली बुजुर्ग पेंशन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

-वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली वृद्ध पेंशन योजना का फायदा लेने के लिए एप्लिकेशन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://www.edistrict.delhigovt.nic.in. पर ऑनलाइन जमा करना होगा।
-इसके बाद उन्हें Citizen login के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वे किसी भी तरह की मदद और पूछताछ के लिए संबंधित डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिस (जिला समाज कल्याण कार्यालय) भी जा सकते हैं। संबंधित जिला समाज कल्याण कार्यालय के नाम व पते की सूची https://socialwelfare.delhi.gov.in/ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
-पेंशन के लिए एप्लिकेशन पूरी करने के लिए आधार नंबर होना जरूरी है।

70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग को हर महीने 2500 रुपये पेंशन

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 60 से 79 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को 2000 रुपये पेंशन दी जा रही है। जबकि पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी। आप सरकार ने इसे बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया। वहीं 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मिलने वाली 1500 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।