PRS Services Downtime: रेल यात्रियों करने वालों के लिए जरूरी खबर हैं। बता दें कि दिल्ली में रेल टिकट बुकिंग सेवाओं में कुछ घंटों के लिए रुकावट आएगी। इस दौरान दिल्ली में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम (PRS) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सेवाएं काम नहीं करेंगी। इसमें टिकट बुकिंग से लेकर टिकट कैंसिलेशन और इन्‍क्‍वायरी तक शामिल हैं। यहां जानें टाइम – डेट और कौन – कौन सी सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेगी…

करीब 5 घंटे अस्थायी रूप से बंद रहेंगी सेवाएं

यह बदलाव पुराने कोर स्विच को नए कोर स्विच से बदलने के वजह से किया जा रहा है। दिल्ली पीआरएस की सेवाएं 22 नवंबर 2025 रात 11:45 बजे से 23 नवंबर 2025 की सुबह 4:45 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

इस गतिविधि के लिए रेलवे ने गैर-पीक घंटों का चयन किया है। यह समय इसलिए जरूरी है क्योंकि देर रात टिकट बुकिंग या पूछताछ की गतिविधि कम होती है।

क्यों की जा रही है यह तकनीकी गतिविधि?

पुराने ‘कोर स्विच’ को नए ‘कोर स्विच’ में ट्रांसफर कारण सेवाएं बंद रहेगी। ‘कोर स्विच’ किसी भी बड़े नेटवर्क की रीढ़ होते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि डेटा तेजी से और सुरक्षित रूप से संसाधित हो।

Vande Bharat Sleeper Train: 180 किमी के रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत स्लीपर, ट्रायल रन हुआ पूरा, अब आगे क्या?

PRS Services Downtime: इन सर्विसेज का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

– टिकट कैंसिलेशन
– करंट रिजर्वेशन
– चार्ट तैयार करने की सर्विसेज
– पीएनआर स्टेटस इनक्वायरी
– इंटरनेट टिकट बुकिंग
– ई-डीआर और प्राइम्स एप्लिकेशन

Indian Railways Rules 2025: क्या पालतू कुत्‍ते के साथ ट्रेन में सफर किया जा सकता है? जानें रेलवे का नियम

रेलवे ने यात्रियों को दी ये सलाह

रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है। कि वे अपने सभी महत्वपूर्ण काम 22 नवंबर 2025 की रात 11:45 बजे से पहले ही कर लें। जैसे- टिकट बुक करना, टिकट रद्द करना या PNR स्‍टेटस की जांच करना या इंटरनेट टिकट बुकिंग आदि। हालांकि, जैसे ही तकनीकी गतिविधि सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है उसके बाद सर्विसेज फिर से चालू हो जाएंगी।