दिल्ली सरकार डीजल पर वैट 18 फीसद से घटाकर 16.6 फीसद करने पर विचार कर रही है। इसकी वजह से डीजल की कीमत में प्रति लीटर 60 पैसे तक कमी आ सकती है। इस कदम का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में डीजल पर वैट को हरियाणा के बराबर लाना है। सरकार इस संबंध में शीघ्र एक अधिसूचना जारी कर सकती है। एक सूत्र ने बताया, ‘सरकार डीजल पर वैट की दर को 18 फीसद से 16.6 फीसद करने की योजना बना रही है’। उन्होंने कहा कि इससे प्रति लीटर 60 पैसे तक की कटौती हो सकती है।