Delhi-Dehradun Expressway: मोस्ट अवेटेड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Dehradun-Delhi Expressway) जल्द खुलने की उम्मीद है। यह नई सड़क परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi – Meerut Expressway) तथा अन्य संपर्क राजमार्गों पर भार कम करने में सहायक होगी। इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जा रहा है।
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे मार्ग (Dehradun-Delhi Expressway Route)
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली, अक्षरधाम मंदिर से शुरू होगा और बड़ौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से होते हुए देहरादून में समाप्त होगा।
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे अपडेट (Dehradun-Delhi Expressway Update)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हाल ही में राज्यसभा में एक लिखित बयान में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘11,868.6 करोड़ रुपये की कुल पूंजीगत लागत वाले देहरादून-दिल्ली एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।’
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए 17,913 पेड़ों को काटा और प्रत्यारोपित किया गया है। गडकरी ने कहा, “पर्यावरणीय न्यूनीकरण के उपाय के रूप में, संबंधित वन विभागों द्वारा 22.05 करोड़ रुपये की लागत से कुल 157.2 हेक्टेयर भूमि पर प्रतिपूरक वनरोपण किया जा रहा है।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत? पेंशन नियम 15 से घटकर 12 साल करने की अटकलें तेज
इसके अलावा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा राजमार्ग के राइट टू वे एरिए में 50,600 वृक्षारोपण का कार्य भी शुरू किया गया है। इसके अलावा, पर्यावरण-पुनर्स्थापन योजना के लिए शिवालिक वन प्रभाग, उत्तर प्रदेश और देहरादून वन प्रभाग, उत्तराखंड को 40 करोड़ रुपये की रकम प्रदान की गई है।”
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की गति सीमा (Dehradun Delhi Expressway Speed Limit)
इस एक्सप्रेसवे की निर्धारित गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा होगी। उम्मीद है कि इससे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय मौजूदा 6.5 घंटे से घटकर सिर्फ़ 2.5 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हरिद्वार की ओर जाएगा।