Delhi CM Atishi Net Worth: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। आम आदमी पार्टी के टिकट से कालका जी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भी आज (14 जनवरी 2025) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनावी हलफनामे से दिल्ली की सीएम की पूरी संपत्ति का खुलासा हो गया है। चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से चंदा मांग रहीं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की नेट वर्थ (Atishi Marlena Net Worth) कितनी है? इसके अलावा हलफनामे से उनके नाम से जुड़ा विवाद भी दूर हो गया है। चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के मुताबिक आतिशी के पास कुल संपत्ति 76.93 लाख रुपये है।
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में आतिशी ने अपनी पिछले 5 साल की इनकम का खुलासा भी किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में उनकी आय 3,41,045 रुपये थी। वहीं साल 2020-21 में 4,09,080 रुपये, 2021-22 में 5,58,450 रुपये, 2022-23 में 4,72,680 रुपये और वित्तीय वर्ष 2023-24 में उनकी आय 9,62,860 रुपये हो गई।
EPFO Pension: 10 साल की नौकरी में हर महीने मिलेगी कितनी पेंशन? ऐसे करें चेक और जानें सारे फायदे
आतिशी के बैंक अकाउंट में कितनी रकम
फिलहाल दिल्ली की सीएम आतिशी के पास कुल 30000 रुपये नकद हैं। उनके असबीआई अकाउंट में 19 लाख 93 हजार 512 रुपये जमा हैं। उनके नाम पर 32 लाख 85 हजार 459 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट भी है।
इसके अलावा ICICI बैंक में आतिशी के नाम पर 15 लाख 10 हजार 790 रुपये जमा हैं। इस बैंक में दिल्ली की सीएम के नाम 7,53,613 रुपये की FDs हैं।
ITR Filing 2024-25: अभी तक नहीं भरा है इनकम टैक्स? डेडलाइन से पहले फाइल कर लें आईटीआर, जानें तरीका
ICICI की कालकाजी स्थित ब्रांच की बात करें तो Election Account के तौर पर दिखाए गए इस खाते में कुल 20,000 रुपये हैं।
सोने के गहनों की बात करें तो दिल्ली की मुख्यमंत्री के नाम पर फिलहाल 10 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई गई है।
आतिशी की कुल नेट वर्थ कितनी?
एफिडेविट में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास कुल 76,93,374.98 रुपये की संपत्ति है। एफिडेविट के मुताबिक, आतिशी के पास किसी तरह की चल संपत्ति यानी प्रॉपर्टीज नहीं है। ना ही उनके पास कोई घर है और ना कृषि योग्य भूमि। आतिशी ने हलफनामे में कोई कार ना होने की जानकारी भी दी है।
क्या है आतिशी का पूरा नाम?
दिल्ली की सीएम आतिशी के नाम को लेकर भी हाल ही में विवाद छिड़ा था और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पिता के नाम को लेकर बयान के चलते वह भावुक भी हो गईं थीं। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने चुनावी हलफनामे कमें अपना पूरा नाम बता दिया है। इसके मुताबिक उनका पूरा नाम- आतिशी सिंह नहीं बल्कि आतिशी मार्लेना ही है।