दिल्ली सरकार ने आज (28 अप्रैल 2025) को ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 वर्ष या उससे ज्यादा की आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ वितरित किया। इस योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये की चिकित्सा सहायता निःशुल्क ऑफर की जाएगी।

इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा जिससे ‘वय वंदना योजना’के कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा। ‘वय वंदना योजना’ के तहत हर रजिस्टर्ड वरिष्ठ नागरिक को एक स्पेशल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड में उनका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और आपातकालीन सेवा का विवरण सुरक्षित रूप से स्टोरेज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस योजना से दिल्ली में करीब 36 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

PM-JYI योजना दो कैटेगिरी (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थियों को कवर करती है। राजधानी दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख लोगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

इस योजना के तहत दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए सभी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह से निःशुल्क किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले ‘X ’ पर पोस्ट किया था, ‘‘बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब, केंद्र और दिल्ली सरकारें मिलकर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही हैं। अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें। आज ही ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्राप्त करें।’’

आयुष्मान भारत PMJAY के मुख्य फीचर्स
कैशलेस सुविधा: आयुष्मान भारत स्कीम की सबसे खास बात है कि लाभार्थी कैशलेस सुविधा का फायदा ले सकते हैं। यानी इलाज के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई रकम नहीं देनी होगी और PMJAY कार्ड से ही हॉस्पिटल को इलाज करना होगा।

इलाज पर होने वाले महंगे खर्च को कम करना: इलाज के महंगे खर्च को कवर करके, पीएम-जेएवाई की मदद से हर साल 6 करोड़ लोगों को इलाज के लिए खर्च के चलते गरीबी रेखा में जाने से रोकती है।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का कवरेज: यह योजना अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के 15 दिन बाद के खर्चों को कवर करती है, जिसमें जांच और दवाएं भी शामिल हैं।

बड़े परिवार या उम्र पर कोई प्रतिबंध नहीं: PMJAY योजना में परिवार में सदस्यों की संख्या, उम्र, लिंग को लेकर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं है। यानी स्कीम में सभी को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया गया है।

पहले दिन से कवरेज: इस स्कीम में पहले दिन से ही सभी मेडिकल कंडीशन को कवर किया जाता है, ताकि समय पर इलाज सुनिश्चित हो सके।

देशभर में इलाज की सुविधा: स्कीम में लाभार्थियों को देशभर के उन सभी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पैनल में लिस्टेड हैं।

पब्लिक और प्राइवेट हॉस्पिटल में एकसमान रिम्बर्समेंट: इस योजना में पब्लिक अस्पतालों को भी निजी हॉस्पिटल के बराबर ही हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए रिम्बर्समेंट (reimbursements) मिलता है ताकि सभी सेक्टरों में समान देखभाल सुनिश्चित हो सके।

कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस पैकेज: AB PM-JAY योजना में 1949 मेडिकल जांचों को कवर किया जाता है। इनमें जनरल मेडिसिन, सर्जरी, ऑन्कोलॉजी और कार्डियोलॉजी समेत 27 मेडिकल स्पेशियलटीज शामिल हैं। लाभार्थियों को दूसरी सुविधाएं जैसे फ्री दवाइयां (डिस्चार्ज के बाद 15 दिन की दवाई), जांच (एडमिट होने से 3 दिन पहले तक), खाना भी मुफ्त मिलता है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अप्लाई करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
आपको बता दें कि आयुष्मन भारत स्कीम के लिए आधार-बेस्ड e-YC जरूरी है। इसके लिए beneficiary.nha.gov.in या Ayushman app में जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

-सबसे पहले pmjay.gov.in पर जाएं
-इसके बाद PMJAY for 70+ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप beneficiary.nha.gov.in लॉगइन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
-फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर स्क्रीन पर दिए कैप्चा को एंटर करें
-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें
-इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में अप्लाई करने के लिए State पर क्लिक करें
-इसके पात्रता (eligibility) चेक करें। अगर आप पात्र हैं तो पेज पर दांयी तरफ यूजर नेम दिख जाएगा
-अगर आपका PMJAY कार्ड उपलब्ध नहीं है तो Action कॉलम में Apply पर क्लिक करें
-आधार-लिंक्सड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और ऑथेंटिकेट करें
-इसके बाद आप दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे।