Deepika Padukone-Ranveer Singh’s new Rs 100 crore apartment: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) अपने नए घर में गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। स्टार अभिनेता और अभिनेत्रई ने मुंबई के बांद्रा में एक महंगे अपार्टमेंट में बड़ा निवेश किया है। सबसे खास बात है कि अब दीपिका और रणवीर, सुपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आइकॉनिक बंगले मन्नत (Mannat) के पास रहेंगे। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो से खुलासा हुआ कि अब उनके घर का निर्माण पूरा होने वाला है।

समंदर किनारे आलीशान घर

रणवीर-दीपिका का नया सी-फेसिंग चार मंजिले घर से अरब सागर का शानदार नजारा दिखेगा। बैंडस्टैंड के पास बने इस घर में शिफ्ट होते ही ये दोनो सितारे शाहरुख खान के पड़ोसी बन जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग के 16 से लेकर 19 फ्लोर तक पर बन रहा यह अपार्टमेंट 11,266 स्क्वायर फीट में फैला है। इसके अलावा इस प्रॉपर्टी में 1300 स्क्वायर फीट बड़ी एक प्राइवेट टैरेस भी है जो इनके घर में एक एक्स्ट्रा लग्जरी एड करती है।

भारत के इस गांव में छप्परफाड़ पैसा, 17 बैंक और 7000 करोड़ की FD, कौन देता है दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग

जैसा कि हमने बताया कि शाहरुख के मन्नत के पास होने से इस बिल्डिंग के ग्लैमर में चार चांद लग जाते हैं। रणवीर-दीपिका के नए घर में उनकी पसंद के मुताबिक, सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं और फिलहाल यह मुंबई के सबसे चर्चित घरों में से एक बना हुआ है।

नए घर में कब होंगे शिफ्ट?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर में पहली बार मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि शायद वे अपने नए घर में ही आने वाले बेबी को वेलकम करें। बॉलीवुड की यह सुपरहिट जोड़ी जल्द से जल्द इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। इस घर में रणवीर-दीपिका ने अपनी बढ़ती फैमिली के हिसाब से सुख और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है।

PM Modi Brunei Visit: ब्रुनेई की जमीं पर PM मोदी, सोने के महल में रहते हैं इस देश के सम्राट, पास हैं 300 फरारी, जानें कैसे हुए मालामाल, क्या है इकोनॉमी का हाल

दूसरी प्रॉपर्टी में निवेश

गौर करने बात है कि बॉलीवुड कपल का यह इकलौता रियल एस्टेट वेंचर नहीं है। दो साल पहले मुंबई के अलीबाग में भी इन दोनों ने 22 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक प्रॉपर्टी में निवेश किया था। बीच किनारे बने इस विला में शहर की भीड़भाड़ से दूर शहरी लाइफस्टाइल के लिहाज से सभी सुविधाएं दी गई हैं।

गौर करने वाली बात है कि दीपिका और रणवीर कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं और इनकी जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट है। दीपिका ने पिछले कुछ सालों में ‘पठान’, ‘जवान’, ‘फाइटर’, ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। अब दीवाली के मौके पर उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज को तैयार है।

वहीं बात करें रणवीर सिंह को वह आदित्य धर की आने वाली सस्पेंस थ्रिलर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, आर.माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना नजर आएंगे।