DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025: अगर आप दिल्ली में सस्ते में घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि डीडीए ने जन साधारण आवास योजना 2025 लॉन्च की है। आज से शुरू हुई इस योजना में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर 1172 फ्लैट्स की बुकिंग लोग करवा सकते हैं।

डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी (EWS Category) और जनता फ्लैट्स (Janta Flats) के है।

Larry Ellison की दौलत ने छुआ आसमान, Elon Musk को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर 1 अमीर

ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में किन सेक्टर में फ्लैट्स होंगे और कितनी होगी कीमत?

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स नरेला में 672 और लोकनायकपुरम में 108 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं। ये फ्लैट्स 15% डिस्काउंट पर मिलेंगे। डिस्काउंट के साथ इन फ्लैट्स की कीमत 9.18 लाख से 32.62 लाख के करीब होगी।

ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में ही द्वारका सेक्टर-14 में 241, द्वारका सेक्टर 19बी में 3 और मंगलापुरी द्वारका में 48 फ्लैट्स लॉन्च किए गए है। डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 26.77 लाख रुपये से 35.32 लाख रुपये के आस-पास होगी।

जनता फ्लैट्स कहां उपलब्ध होंगे और कितनी होगी कीमत?

रोहिणी और टोडापुर में जनता फ्लैट्स उपलब्ध है। रोहिणी में 97 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। वहीं, टोडापुर में 3 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। डिस्काउंट के बाद इनकी प्राइस 14.59 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये के करीब होगी।

इस योजना में आवेदन के लिए पात्रता

इस योजना में ईडब्ल्यूएस आवेदक की जॉइंट इनकम 10 लाख सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।

नेपाल के 10 सबसे अमीर लोग कौन हैं? बिजनेस टायकून, होटल किंग और राजा का नाम भी शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

महत्वपूर्ण डेट

स्कीम में रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू हो जाएंगे फ्लैट्स की बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होगी। ये स्कीम 21 दिसंबर को स्कीम बंद हो जाएगी।

कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?

रजिस्ट्रेशन करवाने की वनटाइम फीस 2500 रुपये है। यदि आपने पहले से आवास पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

जन साधारण आवास योजना 2025 (DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025)

कैटेगरीलोकेशनफ्लैट्स की संख्याकीमत (15% डिस्काउंट के बाद)
EWSनरेला672₹9.18 – ₹32.62 लाख
EWSलोकनायकपुरम108₹9.18 – ₹32.62 लाख
EWSद्वारका सेक्टर-14241₹26.77 – ₹35.32 लाख
EWSद्वारका सेक्टर-19B3₹26.77 – ₹35.32 लाख
EWSमंगलापुरी, द्वारका48₹26.77 – ₹35.32 लाख
जनता फ्लैट्सरोहिणी97₹14.59 – ₹18.43 लाख
जनता फ्लैट्सटोडापुर3₹14.59 – ₹18.43 लाख

जन साधारण आवास योजना 2025 की प्रमुख डिटेल्स

जन साधारण आवास योजना 2025डिटेल
स्कीम शुरू11 सितंबर 2025 (रजिस्ट्रेशन)
बुकिंग शुरू22 सितंबर 2025
स्कीम बंद21 दिसंबर 2025
रजिस्ट्रेशन फीस₹2500 (वनटाइम)
पात्रताEWS आवेदक की जॉइंट इनकम ≤ ₹10 लाख सालाना
विशेष नियमअगर पहले से DDA आवास पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं