रिटेल मार्केट की दिग्गज डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakrishnan Damani) ने 1 हजार करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है। भारत के चर्चित अमीरों में शुमार दमानी का ये बंगला दक्षिण मुंबई के आलीशान इलाके मालाबार हिल्स में है।
30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी: इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक राधाकिशन दमानी ने अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीदी है। ये 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल एरिया करीब 60,000 वर्ग फीट है। यह डील इसी हफ्ते हुई और दमानी के फैमिली ऑफिस ने स्टांप ड्यूटी के तौर पर 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
राधाकिशन दमानी कौन है: कॉलेज ड्रॉप आउट राधाकिशन दमानी ने शेयर ब्रोकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने शेयर मार्केट में सूझबूझ से पैसे लगाए। आज डी-मार्ट के स्वामित्व वाली एवेन्यू सुपरमार्केट में दमानी परिवार के 82 फीसदी शेयर हैं। Forbes के मुताबिक दमानी 2020 में देश के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए।
दमानी की संपत्ति 15.4 बिलियन डॉलर के करीब है। वहीं, मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति 77.9 बिलियन डॉलर है। डी-मार्ट के एवेन्यू सुपरमार्केट की बात करें तो ये कंपनी 1 लाख 89 हजार करोड़ की है। इस कंपनी का शेयर भाव 2911.40 रुपये के स्तर पर है। बीते महीने यानी मार्च में ही कंपनी का शेयर भाव 3,328 रुपये के उच्चतम स्तर को छु लिया था।
मुकेश अंबानी से टक्कर: वैसे तो दौलत के मामले में मुकेश अंबानी और दमानी के बीच काफी अंतर है लेकिन रिटेल मार्केट में दोनों की जंग है। दरअसल, मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने भी अपने कारोबार का विस्तार किया है। इसी के तहत कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप के बिग बजार समेत अन्य रिटेल और लॉजिस्टिक मार्केट के अधिग्रहण के लिए डील की है।
हालांकि, इस डील पर अमेरिकी ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अड़ंगा लगा दिया है। इस वजह से अब भी ये डील अधूरी ही मानी जा रही है लेकिन इसके पूरा होने की स्थिति में रिलायंस रिटेल का बड़ा बाजार हो जाएगा। आपको बता दें कि डी मार्ट के देश के करीब 70 शहरों में 210 से ज्यादा स्टोर्स हैं, ये रिलायंस रिटेल के स्टोर्स से काफी कम है।