मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नई ऑनलाइन सर्विस (Online Service) शुरू की है। कंपनी की इस सर्विस को मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (Maruti Suzuki Smart Finance) नाम दिया गया है। इसकी मदद से कंपनी के ग्राहक बिना झंझट के ऑनलाइन ही फाइनेंस करा रहे हैं। मारुति सुजुकी इस सर्विस के माध्यम से पिछले चार महीने में एक लाख से अधिक लोन (Car Loan) दे चुकी है।
Maruti Suzuki Smart Finance पर 15 बैंक उपलब्ध
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस सेवा एरिना (Arena) और नेक्सा (Nexa) दोनों ग्राहकों के लिए पूरे देश में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके लिए 15 फाइनेंसर को साथ जोड़ा है। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, करूर वैश्य बैंक, चोलामंडलम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस , कोटक महिंद्रा प्राइम, सुंदरम फाइनेंस और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं।
चार महीने में दिए गए 6500 करोड़ के Car Loan
ईटी की एक खबर के अनुसार, कंपनी की रियल टाइम फाइनेंस सर्विस से पिछले चार महीने में करीब एक लाख लोन दिए जा चुके हैं। इनकी कंबाइंड वैल्यू 6,500 करोड़ रुपये है। इस सर्विस का लाभ उठाने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
स्मार्ट फाइनेंस पेश करने वाली पहली कंपनी है मारुति सुजुकी</strong>
मारुति सुजुकी पहली ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसने रियल टाइम लोन स्टेटस ट्रैकिंग के साथ एक मल्टी फाइनेंसर, एंड-टू-एंड ऑनलाइन कार फाइनेंसिंग सॉल्यूशन पेश किया है। मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस को दिसंबर 2020 में कुछ शहरों में शुरू किया गया था। इस वित्त वर्ष से यह सर्विस पूरे देश में उपलब्ध हो गई है।
इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स बचाने के लिए घर बेच रहे हैं एलन मस्क, अब 41.5 करोड़ कम हो गया है भाव
मारुति के 80 प्रतिशत ग्राहक ले रहे हैं Car Loan
मारुति सुजुकी की गाड़ी खरीदने वाले करीब 80 प्रतिशत ग्राहक लोन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। पिछले कुछ महीने के दौरान स्मार्ट फाइनेंस के माध्यम से 1.16 लाख लोन मंजूर किए गए हैं। इस सर्विस से ग्राहकों को बैंक का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाती है। बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को भी एक ही जगह पर बड़ी संख्या में ग्राहक मिल जाते हैं। ग्राहकों को एक सुविधा यह भी मिल जाती है कि वह रियल टाइम बेस पर इंटरेस्ट रेट कंपेयर कर तुरंत फैसला ले सकते हैं।