क्रिप्टो की पाठशाला: जब भी क्रिप्टो (Crypto) की बात होती है तो सबसे पहले ब्लॉकचेन (Blockchain) का नाम आता है। क्योंकि, क्रिप्टो ब्लॉकचेन पर बनी एक डिजिटल करेंसी (Digital Currency) है लेकिन ब्लॉकचेन केवल कॉइन तक सीमित नहीं है, इसका इस्तेमाल कई जगह हो सकता है तो आखिर ये ब्लॉकचेन है क्या?

आसान भाषा में समझे आखिर क्या है ये ब्लॉकचेन?

ब्लॉकचेन एक डिजिटल रजिस्टर/खाता-बही है, जिसमें सारे लेन-देन (Transactions) या डेटा ब्लॉक (Data Blocks) के रूप में स्टोर होते हैं। इसके हर Block में डाटा (उदाहरण – किसी ने किसे कॉइन भेजा) होता है। ये Blocks आपस में चेन से जुड़े रहते हैं। इसी वजह से इसे Block-chain कहां जाता है। यहां रजिस्टर पूरी दुनिया में हजारों कंप्यूटर पर कॉपी होता है, यही कारण है कि इसे हैक करना काफी कठिन है।

1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिक रहा Bitcoin! जानें कौन सी हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी

कैसे करता है ब्लॉकचेन काम?

मान लो कोई लेन-देन (A ने B को Bitcoin भेजा) हुआ। यह लेन-देन पूरी तरह ब्लॉकचेन नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होता है। कंप्यूटर (Nodes) इसे वेरीफाई करते हैं कि लेन-देन सही है या नहीं। जब वेरीफाई हो जाता है कि लेन-देन सही हुआ है। इसके बाद यह नए Block में जुड़ जाता है। यह Block Permanent Record बन जाता है और Chain में जुड़ जाता है।

कई जगह होता है ब्लॉकचेन

ब्लॉकचेन का इस्तेमाल केवल क्रिप्टो तक सीमित नहीं है, इसके रियल-वर्ल्ड में भी काफी इस्तेमाल हैं।

एनएफटी और गेमिंग (NFTs & Gaming)

एनएफटी और गेमिंग में Digital ownership का proof के लिए ब्लॉकचेन इसका इस्तेमाल किया जाता है।

बैंकिंग और भुगतान (Banking & Payments)

इंस्टेंट इंटरनेशनल ट्रांसफर के लिए भी ब्लॉकचेन इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी कई जगह इसका इस्तेमाल होता है।

नाम, पहचान और चेहरे का पता नहीं! आखिर कौन बना दुनिया का 12वां सबसे अमीर शख्स?

क्यों है खास ब्लॉकचेन?

– किसी बैंक या अथॉरिटी पर भरोसा करने की जरूरत नहीं।
– हर डेटा सबको दिखता है, लेकिन कोई बदल नहीं सकता है।

क्या है ब्लॉकचेन की सीमाएं?

– कई बार लेन-देन की स्पीड धीमी होती है।
– रेगुलेशन क्लियर नहीं हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]