बीते कई महीनों से गिरावट झेल रहे कच्चे तेल की कीमतों में कोरोना के बाद भीषण मंदी देखने को मिली है। हालात यहां तक हो गए कि सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत शून्य से भी नीचे गिरते हुए -40 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची। इस गिरावट की वजह तमाम देशों में कोरोना से निपटने के लिए हुआ लॉकडाउन है। एक तरफ गाड़ियों से लेकर प्लेन तक थम गए हैं तो दूसरी तरफ क्रूड का उत्पादन पहले की तरह ही जारी था। यहां तक कि अब तमाम देशों के पास कच्चे तेल को स्टोरेज करने तक की जगह नहीं है और अंत में खरीददार न मिलने के चलते कीमतें इस स्तर तक गिरी हैं। हालांकि इन सबके बावजूद भारत समेत दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल आम नागरिकों को पहले के रेट पर ही मिल रहे हैं। आइए जानते हैं, इस गिरावट से ग्राहकों को फायदा होगा या नहीं…
जानें, उपभोक्ताओं को होगा कितना फायदा: ऑयल प्राइस इन्फॉर्मेशन सर्विस से जुड़े टॉम क्लोजा ने कहा कि इसका अर्थ यह नहीं है कि उपभोक्ताओं को इससे कोई लाभ मिलना तय है। उन्होंने कहा कि इससे पेट्रोल, डीजल या फिर गैस की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। खासतौर पर जो भी गिरावट होगी, वह मई तक ही होने की आशंका है और इसके बाद फिर से क्रूड ऑयल के दाम निचले स्तर से ऊपर आने शुरू हो सकते हैं। इसके अलावा बड़ी बात यह भी है कि भारत समेत ज्यादातर सरकारें कच्चे तेल में इस गिरावट का फायदा उठाते हुए अपने रणनीतिक भंडारों को भरने में जुटी हैं ताकि भविष्य में इसका लाभ लिया जा सके।
भारत सरकार पहले ही टैक्स से कमाने की तैयारी में: भारत की ही बात करें तो सरकार कोरोना फंड में खर्च होने वाली राशि कच्चे तेल में आई गिरावट के जरिए निकालने के प्लान में है। सरकार की ओर से पहले ही संसद में कानून में बदलाव कर दिया गया है और सरकार ने कीमतों में इजाफे का अधिकार हासिल कर लिया है। अब सरकार पेट्रोल में टैक्स के तौर पर 18 रुपये और डीजल पर 12 रुपये की वसूली कर सकती है।
कब बढ़ेंगी क्रूड ऑयल की कीमतें: ऑयल मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना संकट के गुजर जाने के बाद भी कच्चे तेल की मांग में इजाफा नहीं होगा क्योंकि अभी जो मौजूदा स्टॉक जमा किया है, उसे खर्च होने में वक्त लगेगा। ऐसे कई महीनों तक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के हालात बने रह सकते हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?