कोरोना के संकट के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ नकात्मक भी हो सकती है। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने गुरुवार को अनुमान जताया कि फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में भारत की जीडीपी ग्रोथ -0.9 पर्सेंट से लेकर 1.5 फीसदी के बीच रह सकती है। बता दें कि आईएमएफ से लेकर फिच जैसी कई एजेंसियों ने भारत की ग्रोथ के बारे में अनुमान जाहिर किए हैं। हालांकि यह पहला मौका है, जब भारत की आर्थिक ग्रोथ के माइनस में जाने की आशंका जाहिर की गई है। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने कहा कि भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ उम्मीद से काफी धीमी रह सकती है। औद्योगिक संगठन ने कहा कि कोरोना के इस संकट में तमाम सेक्टरों की ग्रोथ के अनुमान के आधार पर यह भविष्य़वाणी की गई है।

सीआईआई ने ‘आर्थिक रिकवरी के लिए प्लान A’ नाम से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा कि जीडीपी ग्रोथ 0.6 पर्सेंट रह सकती है। हालांकि यदि अर्थव्यवस्था कोरोना के बाद कुछ तेजी पकड़ती है तो यह 1.5 फीसदी के लेवल पर जा सकती है। यही नहीं यदि हालात नहीं सुधरते हैं तो फिर यह गिरावट माइनस 0.9 फीसदी तक जा सकती है।’ औद्योगिक संगठन ने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहा तो लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कुछ सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल सकती है और अलग-अलग चरणों में सुधार की स्थिति देखने को मिल सकती है।

सप्लाई चेन दुरुस्त होने में लगेगा वक्त: सीआईआई ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही शुरू हो जाएंगी, लेकिन हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। सीआईआई ने कहा कि देश के कई हिस्सों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां लॉकडाउन खत्म होने में समय लगने वाला है। ऐसी स्थिति में अर्थव्यवस्था के लिए एक साथ तेजी पकड़ना मुश्किल होगा। इसके अलावा सप्लाई चेन भी इसके चलते प्रभावित हो सकती है।

IMF ने जताई है भारत के लिए बड़ी उम्मीद: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था के 1.9 फीसदी की ग्रोथ करने का अनुमान जताया है। हालांकि आईएमएफ के अनुमान में ही भारत के लिए एक बड़ी उम्मीद जताते हुए कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह बड़ी छलांग होगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?