लॉकडाउन के संकट के चलते किसानों पर मार पड़ रही है। किसानों को अपनी सब्जी की फसलों को खरीददार न मिलने के चलते पूरी फसल ही कूड़ेदान में फेंकना पड़ रहा है। दरअसल लॉकडाउन में सख्तियों के चलते देश भर में मंडियां बंद है और खासतौर पर महाराष्ट्र में कोरोना के ज्यादा मामले होने के चलते प्रतिबंध सख्त हैं। ऐसे में सूबे में किसानों को अपनी फसलों को अपने ही हाथों नष्ट करने पर मजूबर होना पड़ रहा है। ज्यादातर एग्रिकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमिटीज बंद हैं, ऐसे में फलों और सब्जियों की खरीद नहीं हो पा रही है। राज्य सरकार ने भले ही ऐलान किया है कि लॉकडाउन के बीच भी कृषि उत्पादों का ट्रांसपोर्टेशन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगा, लेकिन मुंबई, पुणे समेत तमाम शहरों में कमिटियों के बंद होने के चलते सब्जी और फलों की खरीद नहीं हो पा रही है।
दक्षिण महाराष्ट्र के किसानों ने अपने फल और सब्जी उत्पादों को कूड़े में ही फेंक दिया क्योंकि वे मुंबई और पुणे की कृषि उत्पाद मार्केट समितियों तक खरीद के लिए नहीं भेज पाए। किसान संगठनों ने इस बीच सरकार से मांग की है कि समितियों के संचालन को शुरू किया जाए ताकि किसान अपनी फसलों को शहरों तक भेज सकें। यही नहीं किसानों की मांग है कि यदि सरकार कृषि उत्पाद मार्केट समितियों को खोलने की स्थिति में नहीं है तो फिर उसे ही किसानों से खरीद करनी चाहिए और फिर अन्य शहरों में ट्रांसपोर्टेशन करना चाहिए। किसानों की यह भी मांग है कि सरकार को नुकसान का आकलन करना चाहिए और फिर उसकी भरपाई की जानी चाहिए।
पंजाब से महाराष्ट्र तक किसानों के आगे संकट: लॉकडाउन के चलते पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक में किसानों के आगे अपनी फसलों को बेचने का संकट पैदा हो रहा है। लॉकडाउन के बीच भी सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेवाओं को बाधित न करने की बात कही है, लेकिन पूरी सप्लाई चेन ही मजदूरों के पलायन और स्थानीय प्रशासन की पाबंदियों के चलते तबाह हो गई है।
फसल बीमा योजना के सर्वे भी अटके: यही नहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किसानों के फसल बीमा के सर्वे भी नहीं हो पा रहे हैं। मध्य प्रदेश में अब तक सिर्फ 20 फीसदी और यूपी में 10 फीसदी किसानों का ही पीएम फसल बीमा योजना का सर्वे हुआ है। ऐसे में उनके आगे बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए बीमा की रकम पाना मुश्किल होता जा रहा है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?