Coronavirus impact on China: कोरोना वायरस के चलते एक तरफ भारत, अमेरिका, इटली समेत दुनिया भर के तमाम देश लॉकडाउन की स्थिति में हैं, वहीं इस महामारी के केंद्र चीन में अब हालात सुधरते दिख रहे हैं। चीन में एक बार फिर से कंपनियों के ताले खुलने लगे हैं और उत्पादन शुरू हो रहा है। होंडा, निसान, टोयोटा और फॉक्सवेगन जैसी कार कंपनियों में एक बार फिर से उत्पादन चालू हुआ है।

यही नहीं चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में भी लोग काम पर लौटने लगे हैं, जहां से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। बीते महीने चीन में कारों की सेल ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि अब कोरोना के असर के थमने के साथ ही धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं। चीन के एक ऑटो इंडस्ट्री ग्रुप ने कहा कि अब लोग धीरे-धीरे शॉपिंग की ओर लौट रहे हैं।

एक विश्लेषक ने कहा कि मौजूदा स्थितियां यह बता रही हैं कि चीन में अब औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। हालांकि यह शुरुआत अभी बेहद छोटे स्तर पर है, लेकिन यह तय है कि सुधार की ओर अग्रसर है। यही नहीं दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के हवाई सेक्टर में भी लगातार सुधार हो रहा है। एक समय गिरावट के चलते हवाई कारोबार पुर्तगाल जैसे छोटे देश से भी कम हो गया था, लेकिन अब फिर से फ्लाइट्स चालू हो गई हैं। बीते सप्ताह उससे पहले वाले वीक के मुकाबले एविएशन सेक्टर में 2.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली।

इसके अलावा चीन में रिवाइवल का संकेत इससे भी मिलता है कि सबवे ट्रैफिक में बीते सप्ताह 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े उपकरणों की खरीद भी बढ़ी है। बता दें कि जनवरी के आखिरी सप्ताह से चीन के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति थी। खासतौर पर हुबेई प्रांत में तो कर्फ्यू के हालात थे, जहां के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की बीमारी फैली थी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?