Corona and Yes Bank Crisis: कोरोना वायरस और येस बैंक संकट का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम कैप) 95,432.26 करोड़ रुपये घटा है। यह आंकड़ा समाप्त हुए सप्ताह (6 मार्च) का है। इसके चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज को और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स में 720.67 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।
इस शुक्रवार को येस बैंक के संकट और कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सेंसेक्स 894 अंक गिरा। कोरोना वायरस के चलते वैश्विक मंदी की आशंका जताई जा रही है। रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 37,144 करोड़ रुपये घटकर 8,05,11.66 करोड़ रुपये हो गया। यह अन्य 10 कंपनियों की तुलना में ज्यादा है।
बात करें एचडीएफसी बैंक की तो इसका एमकैप 23,435 करोड़ रुपये से घटकर 6,22,109.94 करोड़ रुपये पर आ गया और बजाज फाइनेंस 14,229.1 करोड़ रुपये से 2,54,309.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का 6,325.67 करोड़ रुपये घटकर 3,14,705.23 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,673.22 करोड़ रुपये घटकर 2,88,225.26 करोड़ रुपये रह गया।
मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को पूंजी की कमी से जूझ रहे येस बैंक पर पाबंदी लगाई है। इससे उसका हर खाताधारक केवल 50,000 रुपये तक ही निकाल सकता है और निजी क्षेत्र के इस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया।
वहीं कोरोना के चलते दुनियाभर के बाजारों में भारी उतार चढ़ाव है, ट्रेड सप्लाई चेन बुरी तरह हुई है। कोरोना के असर से घरेलू बाजार भी नहीं बच पाया और निवेशक फिलहाल पैसा लगाना से बच रहे हैं।