उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लुलु मॉल को लेकर विवाद (Lulu Mall Controversy) बढ़ गया है। इस मामले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं इस मॉल को बनाने वाली मूल कंपनी की भारत में विस्‍तार की योजना है। आबू धाबी स्थि‍त लुलु ग्रुप इंटरनेशनल फर्म भारत में अबतक कई मॉल तैयार कर चुका है और देश के कई शहरों में और मॉल बनाने के तैयारी में है, जिसके लिए मूल कंपनी का प्‍लान 14000 करोड़ रुपए का निवेश करना शामिल है।

दरअसल, लखनऊ में बने लुलु मॉल के परिसर में धार्मिक प्रार्थना किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। यह विवाद उस समय और ज्‍यादा बढ़ गया जब अज्ञात लोगों के एक समूह ने मॉल में कथित तौर पर नमाज अदा की। अखिल भारत हिंदू महासभा और कुछ अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने मॉल परिसर के अंदर नमाज अदा करने पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से वहां हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति मांगी। लुलु मॉल के अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद से इसमें अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लुलु ग्रुप के अध्‍यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बताई थी योजना

बिजनेस टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2018 में लखनऊ में लुलु मॉल के शुभारंभ की घोषणा करते हुए, लुलु समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक युसुफली एमए ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि कंपनी भारतीय बाजार में 2 बिलियन डॉलर या 14,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं। इसके तहत कानपुर और नोएडा जैसे शहरों में निवेश किया जा सकता है।

इन शहरों में लुलु मॉल ग्रुप की निवेश की तैयारी

लखनऊ लुलु मॉल 2,000 करोड़ रुपए के निवेश पर बनाया गया है और ऐसी जानकारी है कि यह 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर देगा। लुलु मॉल बनाने वाली कंपनी कानुपर, नोएडा के अलावा वाराणसी, प्रयागराज और ग्रेटर नोएडा में आगामी परियोजनाओं की भी योजना बना रहा है, जिससे उसे अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

लखनऊ लुलु मॉल की विशेषताएं

लखनऊ में मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में फैला है, और 3,000 से अधिक वाहनों के लिए एक बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा से लैस है। इसमें 15 बढ़िया भोजन रेस्तरां और कैफे हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट के साथ एक फूड कोर्ट है, जिसमें 1,600 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके पास अन्य लोकप्रिय वैश्विक ब्रांडों और आउटलेट्स के साथ सबसे बड़ा लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन स्टोर, लुलु कनेक्ट भी है।

42 देशों में लुलु मॉल का कारोबार

लुलु ग्रुप का कारोबार भारत के 42 देशों कारोबार फैला हुआ है और इसका वार्षिक कारोबार 8 बिलियन डॉलर का है, जिसमें कर्मचारियों की संख्या 60,000 है। वहीं इस ग्रुप का अध्‍यक्ष भारतीय व्यवसायी युसुफली एमए केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले हैं। वह अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के निदेशक बोर्ड के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले प्रवासी थे। वहीं 2021 में वह लगातार चार बार एडीसीसीआई के निदेशक बोर्ड में शामिल होने वाले एकमात्र गैर-अरब व्‍यक्ति बने गए हैं।