Coronavirus awareness: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए कंपनियों और औद्योगिक प्रतिष्ठान कितने तैयार हैं? यह जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कंपनियों से एक फॉर्म भरवा रही है। सरकार की ओर से सोमवार को यह फॉर्म जारी किया है, जिसमें कंपनियों को यह घोषणा करनी है कि वे कोरोना से जंग के लिए तैयार हैं। कॉरपोरेट मिनिस्ट्री के मुताबिक, ‘यह एक साधारण ऑनलाइन फॉर्म है, जिसे 23 मार्च को जारी किया गया है। इसमें कुछ जानकारियां भरनी हैं और इसे कहीं से भरा जा सकता है।’

मंत्रालय के मुताबिक इस फॉर्म को भरने के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट या फिर किसी पेमेंट की जरूरत नहीं होगी। यह फॉर्म सभी भारतीय कंपनियों, देश में काम कर रही विदेशी कंपनियों, एलएलपी से भरवाया जा सकता है। कंपनी का कोई भी सक्षम अधिकारी इस फॉर्म को भर सकता है। इस फॉर्म को भरने के लिए सिर्फ एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।

लूथरा एंड लूथरा लॉफिसेज से जुड़े करण मितरू ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि यह फॉर्म बहुत कठिन नहीं है और सिर्फ कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के मकसद से इसे भरवाया जा रहा है। इसमें कंपनी के डायरेक्टर के सिग्नेचर को लेकर भी कोई अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनियों ने सोशल डिस्टैंसिंग, वर्क फ्रॉम होम और सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था रखी है तो फिर उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत समेत दुनिया भर में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। अब तक भारत में इस संक्रमण के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं चीन और इटली के बाद अमेरिका प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। अमेरिका में कोरोना पीड़ितों के अब तक 32,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?