CNG price hike: देशभर में आज सीएनजी की कीमतों में आज (25 नवंबर) को बढ़ोत्तरी हुई है। मुंबई के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी CNG के दाम में दो रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। लेकिन आने वाले चुनावों से पहले दिल्ली के ग्राहकों को फिलहाल इससे छूट दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस पहुंचाने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सप्ताह के आखिर में सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई, लेकिन दिल्ली को इससे छूट दी गई है, जहां कुछ ही महीने में चुनाव होने वाले हैं।

NTPC Green Energy IPO Allotment: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ मिला या नहीं? यहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, जानें तरीका

चुनाव के बाद मुंबई में CNG महंगी

MGL की वेबसाइट के अनुसार, चुनाव खत्म होने के साथ ही मुंबई में गैस की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है। एमजीएल और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) जैसे अन्य सिटी गैस रिटेलर्स ने कच्चे माल की लागत में 20 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद पिछले दो महीनों से खुदरा कीमतों को यथावत रखा था।

मुंबई में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही एमजीएल ने 23 नवंबर (शनिवार) से सीएनजी की कीमतें दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 77 रुपये कर दी। शहर में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाले अन्य ने भी इसकी कीमतें बढ़ा दी हैं।

भारतीय क्यों छोड़ रहे नागरिकता? चौंकाने वाला डेटा, हर साल लाखों लोग सरेंडर कर रहे पासपोर्ट

चुनाव से पहले दिल्ली में कीमतें स्थिर

आईजीएल (IGL) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की दरें पुरानी 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर ही हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में कीमतें दो रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 81.70 रुपये और गुरुग्राम में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। इसे 23 नवंबर से लागू किया गया।

सीएनजी की दरें स्थानीय करों जैसे वैट की वजह से हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। जब 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले थे, तब आईजीएल ने दिल्ली में कीमतों में संशोधन किया था, लेकिन उप्र के शहरों के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। उद्योग सूत्रों ने कहा कि जनवरी या फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में संशोधन किया जा सकता है।

एजीएल और आईजीएल ने कीमतों में वृद्धि के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह वृद्धि उचित थी क्योंकि विनियमित या एपीएम गैस की आपूर्ति में लगातार दो दौर की कटौती के बाद फर्मों को अब महंगी गैस खरीदनी पड़ रही है।

एजेंसी इनपुट के साथ