Chhath Puja special Trains: फेस्टिव सीजन पर बढ़ते यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे लगातार नई सर्विसेज चला रही है। अब छठ पूजा पर घर जा रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने तीन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। इन छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों (Chhath Puja Special Train Services) को विशेष किराये पर चलाया जा रहा है।

बता दें कि ये सभी ट्रेनें अलग-अलग राज्यों के बड़े डेस्टिनेशन को कवर करेंगी और बांद्रा, गोरखपुर, वलसाड, उधना, जयनगर, उज्जैन, साबरमती व पटना जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराएंगी।

शेयर बाजार में कोहराम, Sensex 1300 पॉइन्ट धड़ाम, Nifty 444 अंक लुढ़का

वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विनीत अभिषेक द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, इन तीन ट्रेनों को खासतौर पर त्योहारी सीजन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए चलाया जा रहा है।

बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर – वलसाड स्पेशल (ट्रेन नंबर 09093/09094) – 2 ट्रिप

बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर – वलसाड स्पेशल (ट्रेन नंबर 09093/09094) – 2 ट्रिप

ट्रेन नंबर 09093: रविवार, 3 नवंबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 04:40 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन 18:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09094: सोमवार, 4 नवंबर 2024 को 22:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी, बुधवार को 06:00 बजे वलसाड पहुंचेगी।

ट्रेन उधना, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन और कानपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 09093 के लिए बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी और वलसाड में अतिरिक्त स्टॉप होगा। इस सेवा में जनरल सेकेंड क्लास कोच रहेंगे।

Gold Rate Today: दिवाली के बाद और महंगा हुआ गोल्ड, दिल्ली-मुंबई में कितना हुआ सोने का भाव? यहां चेक करें अपने शहर का रेट

उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल (ट्रेन संख्या 09039/09040) – 2 ट्रिप

उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल (ट्रेन संख्या 09039/09040) – 2 ट्रिप

ट्रेन नंबर 09039: रविवार, 3 नवंबर 2024 को उधना से 07:25 बजे प्रस्थान करेगी, मंगलवार को 02:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09040: मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को 05:30 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी, अगले दिन 16:00 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉपेज शामिल हैं। जनरल सेकेंड क्लास कोच वाली इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच हैं। अतिरिक्त स्टॉपेज में सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम और उज्जैन में अतिरिक्त पड़ाव भी शामिल हैं।

साबरमती-पटना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09463/09464) – 2 ट्रिप

ट्रेन नंबर 09463: रविवार, 3 नवंबर, 2024 को 18:00 बजे साबरमती से प्रस्थान करेगी, मंगलवार को 10:00 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 09464: मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को 13:00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी, गुरुवार को 05:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह ट्रेन महेसाणा, अजमेर, जयपुर, आगरा किला, कानपुर सेंट्रल, वाराणसी और बक्सर समेत अन्य स्थानों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच लगाए गए हैं।