Chhath Puja 2024, Rupees 10 lakh travel insurance in just 45 paise: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली और छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रही है। ई-टिकट बुक करने वाले यात्रियों को सिर्फ 45 पैसे में ट्रैवल इंश्योरेंस चुनने का विकल्प मिलता है। बता दें कि इस इंश्योरेंस का फायदा हर तरह की क्लास में ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए है। इस किफायती दाम में रेल यात्रियों को 10 लाख रुपये तक के डेथ बेनिफिट मिलते हैं।

बता दें कि भारत में ट्रेन दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती हैं। कई दफा सिग्नल एरर के चलते भी दो ट्रेनों में टक्कर, पटरी से उतर जाने की घटनाएं भी होती रहती हैं। देश में बड़ी संख्या में लोगों ने रेल दुर्घटनाओं में अपनी जिंदगी गंवाई है। इन दुर्घटनाओं के चलते ही रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई है। सफर के दौरान किसी तरह के रेल एक्सीडेंट या नुकसान के दौरान यात्री इस इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इस इंश्योरेंस का प्रीमियम महज 45 पैसे है और इसमें 10 लाख रुपये तक क्लेम मिलता है।

EPFO: हायर पेंशन के लिए क्या आपने भी किया है अप्लाई? जानें क्या है स्टेटस चेक करने का तरीका

लेकिन जानकारी ना होने के चलते बहुत सारे यात्री इस सुविधा का फायदा नहीं ले पाते। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यात्रियों को यह सुविधा ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के दौरान ही मिलती है।

IRCTC ट्रेन ट्रैवल इंश्योरेंस के मुख्य फीचर्स

-यह योजना केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए लागू है जो भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से अपना ई-टिकट बुक करते हैं। विदेशी देशों के नागरिक इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्री ध्यान दें! इन बड़े स्टेशनों से चल पड़ीं स्पेशल ट्रेनें, चेक करें टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज

-यह योजना वैकल्पिक है, हालांकि यदि अगर आप इंश्योरेंस लेते हैं तो यह एक ही पीएनआर नंबर के तहत बुक किए गए सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा।

-वैकल्पिक यात्रा बीमा सुविधा (Optional Travel Insurance facility) बुकिंग के समय केवल कन्फर्म/आरएसी/पार्शियल कन्फर्म टिकट के लिए मिलती है।

-ग्राहक को नामांकन विवरण भरने के लिंक के साथ बीमा कंपनियों से सीधे एसएमएस और उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पॉलिसी की जानकारी प्राप्त होगी। हालांकि, पॉलिसी नंबर को आईआरसीटीसी पेज पर Ticket booked history में व्यू किया जा सकता है।

-बिना बर्थ/सीट के टिकट बुक करने वाले 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा बीमा लागू नहीं है।

-यात्रा बीमा 5-11 वर्ष की आयु के उन बच्चों के लिए है जो बर्थ के साथ या बिना बर्थ के टिकट बुक करते हैं।

-यात्री द्वारा बीमा विकल्प चुनने के मामले में, दावा/देयता (claim/liability) बीमाधारक और बीमा कंपनी के बीच होगी।

-किसी भी कारण से ट्रेनों के कम समय में समाप्त होने की स्थिति में, यदि यात्री गंतव्य स्टेशन तक रेलवे द्वारा अरेंज कराए गए ट्रांसपोर्टेशन के वैकल्पिक साधन का विकल्प चुनता है, तो यात्री की यात्रा का यह हिस्सा भी द्वारा ली गई पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा।

यात्रियों को कैसे मिल सकती है रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी

रेलवे यात्रा बीमा लेने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बीमा पॉलिसी का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद बीमा कंपनी की ओर से यात्री के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में यात्रा बीमा कंपनी का नाम (travel insurance company) और बीमा प्रमाणपत्र संख्या (insurance certificate number) शामिल है।

इसके साथ ही एक लिंक भी दिया गया है, जिसके जरिए यात्री अपने नॉमिनी का नाम अपडेट कर सकता है। ईमेल में बीमा कंपनी की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया जाता है, जिस पर यात्री इंश्योरेंस से जुड़े सभी सवाल पूछ सकते हैं।