Cheap flight tickets: लंबा ट्रेवल करने के लिए हवाई सफर काफी सुविधाजनक माना जाता है। ट्रेन या फिर बस से हजारों किलोमीटर का ट्रेवल करने के लिए कई दिन लग जाते है। वही, फ्लाइट से इस सफर को आप कुछ ही घंटो में पूरा कर सकते हैं। हालांकि, ट्रेन की तुलना में फ्लाइट से ट्रेवल करना काफी महंगा पड़ता है। वही, अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप सस्ते में फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते हैं और कम खर्चे में दुनिया घूम सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

सीधे फ्लाइट बुक न करके एग्रीगेटर के जरिए करें टिकट बुक

एयरलाइंस आम तौर पर एग्रीगेटर की तुलना में अधिक महंगी होती हैं। ऐसे में अगर आप एग्रीगेटर से फ्लाइट बुक कराते हैं तो फिर आपको सस्ते में टिकट मिल सकती है।

Air India Express Flash Sale: सिर्फ 1300 रुपये से बुक करें फ्लाइट टिकट

अलर्ट का करें इस्तेमाल

आप फेयर अलर्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। ताकि आप अपने रूट के लिए कम कीमत में टिकट बुक कर सकते हैं।

डायरेक्ट फ्लाइट होती है महंगी

आमतौर पर डायरेक्ट फ्लाइट्स का किराया कनेक्टिंग प्लाइट के किराएं से महंगा होता है। ऐसे में अगर आपके पास समय की कमी नहीं है तो फिर आप कनेक्टिंग प्लाइट देख सकते हैं। जिससे आपको थोड़ी बचत हो सकती है।

Indigo Plan Ahead Sale: सिर्फ 1,199 रूपये में हवाई सफर करने का मौका

पहले ही बुक कर लें टिकट

हालांकि, आप आखिरी मिनट में भी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप 30 से 60 दिन पहले टिकट बुक करते हैं तो फिर सस्ते में टिकट मिलने की संभावना है। इक्सिगो पर, दिल्ली से सिंगापुर के लिए एकतरफा हवाई किराए में बहुत बड़ा अंतर दिखा। 1 मई को किराया 12,951 रुपये था, जबकि 30 मई को किराया घटकर 8,548 रुपये रह गया।

फ्लेक्सिबल रखें डेट

अगर आप अपने ट्रेवल की डेट फ्लेक्सिबल रखते हैं तो आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं। Goibibo पर, दिल्ली-सिंगापुर एकतरफा हवाई किराया सिर्फ एक दिन के अंतर पर सस्ता था। 30 अप्रैल को किराया 12,951 रुपये था, जो 1 मई को घटकर 12,109 रुपये रह गया।