क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को घटाकर 50 साल करने की योजना बना रही है? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को घटाने को लेकर किसी भी तरह के प्रस्ताव पर सरकार के किसी भी लेवल कोई चर्चा नहीं हुई है।’ बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष है। यही नहीं ऐसी खबरों को लेकर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो जानबूझकर भ्रम पैदा करते हैं और गलत सूचनाएं प्रसारित करते हैं। उन्होंने कई बार सरकार के ही सूत्रों का हवाला देते हुए ऐसी अफवाहें फैला दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि हर बार सरकार को इस तरह की अफवाहों का खंडन करने के लिए आगे आना पड़ता है। जितेंद्र सिंह ने बयान जारी कर कहा कि जिस समय में देश कोरोना वायरस की गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है, उस वक्त में भी कुछ लोग अपने हितों के चलते सरकार के अच्छे कामों को पीछे धकेलने और अफवाहों को फैलाने में जुटे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के संकट के चलते राजस्व में आई कमी से निपटने के लिए सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को डेढ़ वर्षों तक के लिए रोक दिया है। अब करीब 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2021 से ही बढ़ा हुआ डीए मिल सकेगा।
यही नहीं सरकार ने जनवरी से जून 2020 तक के लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते के ऐलान को भी वापस ले लिया है। 13 मार्च को ही सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया था। यह महंगाई भत्ता जनवरी से मार्च तक के एरियर के साथ अप्रैल महीने में मिलने की बात की जा रही थी। हालांकि कोरोना के संकट ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केंद्र सरकार के साथ ही अब तक मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारें भी डीए पर रोक लगा चुकी है। यूपी सरकार ने डीए समेत 6 तरह के भत्तों पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि यूपी सरकार को इस फैसले से साल में करीब 4 से 5 हजार करोड़ रुपये की मदद मिलेगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?