Jai Anmol Ambani: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया’ के साथ 228.06 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में कारोबारी अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस एफआईआर मं रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) का नाम भी है। जानकारी के मुताबिक, इस कथित धोखाधड़ी से सार्वजनिक बैंक को करीब 228 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, जय अनमोल अंबानी और रवींद्र शरद सुधाकर के खिलाफ बैंक (पहले आंध्र बैंक) से मिली शिकायत पर यह कार्रवाई की है। बता दें कि जय अनमोल और रवींद्र शरद सुधाकर RHFL में डायरेक्टर हैं।

हेलीपैड से स्विमिंग पूल तक…पाली हिल में बने अनिल अंबानी के 17 मंजिला आलीशान घर को देख रह जाएंगे दंग

शिकायत में कहा गया है कि कारोबार से जुड़ी जरूरतों के लिए कंपनी ने बैंक की मुंबई स्थित SCF ब्रांच से 450 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट की सुविधा ली थी।

इसमें कहा गया कि बैंक ने वित्तीय अनुशासन बनाए रखने की शर्त रखी थी, जिसमें समय पर पुनर्भुगतान, ब्याज और अन्य शुल्कों का भुगतान, समय पर प्रतिभूति की स्थिति और अन्य आवश्यक कागजात प्रस्तुत करना तथा बिक्री की पूरी राशि बैंक खाते के जरिए भेजना शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी बैंक को किस्तों का भुगतान करने में विफल रही। और इसलिए उस खाते को 30 सितंबर 2019 को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) के तौर पर क्लासिफाई कर दिया गया।

“लोगों को परेशान करना सही नहीं…” इंडिगो संकट पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या कहा

रिलायंस में जय अनमोल अंबानी की एंट्री

अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से हुई। इसके बाद वारविक बिजनेस स्कूल से उन्होंने BSc की पढ़ाई की।

जानकारी के मुताबिक, 18 साल की उम्र में जय अनमोल अंबानी के प्रोफेशनल सफर की शुरुआत हुई। उन्होंने रिलायंस म्यूचुअल फंड में इंटर्नशिप की। इसके बाद 2014 में उन्होंने कंपनी ज्वॉइन कर ली और रिलायंस ग्रुप के साथ आधिकारिक तौर पर काम करने लगे। 2017 में उन्हें रिलायंस कैपिटल (Reliance Captital) का एग्जिक्युटिव डायरेक्टर बनाया गया। अप्रैल 2018 में उन्होंने Reliance Nippon और Reliance Home ज्वॉइन कर लिया।