Yamaha YZF-R15 BS-6: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक Yamaha YZF-R15 को अपडेट करते हुए नए BS-6 इंजन के साथ लांच किया है। ये कंपनी की तीसरी BS-6 इंजन मानक वाली बाइक है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये तय की है। ये नई बाइक तीन नए रंगों के साथ बाजार में उतारी गई है जिसमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट कलर शामिल है।

कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया है। इसमें साइड स्टैंड इनहैबिटर दिया गया है। जिसका मतलब है कि यदि बाइक का स्टैंड डाउन होगा तो आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इसके अलावा डुअल हॉर्न, रेडियल ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। इन सभी फीचर्स को कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है, यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेंगे।

नई Yamaha YZF-R15 का कुल वजन 142 किलोग्राम है। इसमें कंपनी ने 155cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक SOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 18 hp की पावर और 14.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि, इस बाइक के तीनों रंगो के मॉडल की कीमत भी अलग अलग है। जो कि इस प्रकार हैं —

Yamaha YZF-R15 के BS-6 मॉडल की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

रेसिंग ब्लू –      145,900 रुपये
थंडर ग्रे –         145,300 रुपये
डार्क नाइट –   147,300 रुपये

बता दें कि, हाल ही में Yamaha ने अपनी FZ सीरीज की दो बाइक्स FZ और FZ-S को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। जिनकी कीमत 99,200 और 1,01,200 रुपये क्रमश: तय की गई थी। इंजन को अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने इन बाइक्स को भी दो नए रंगों के साथ बाजार में उतारा था, जिसमें डार्कनाइट और मैटेलिक रेड शामिल है।