टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने एक महीना पहले भारत के घरेलू बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक यामाहा एमटी 15 वी2.0 (Yamaha MT 15 V2.0) को लॉन्च किया था और कंपनी के मुताबिक लॉन्च होने के बाद इस बाइक को बंपर सक्सेस मिल ही है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बाइक को अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसकी प्री बुकिंग मार्च 2022 में ही शुरू कर दी गई थी। जिसके एक महीने के अंदर ही इस बाइक की लगभग 10 हजार यूनिट की बिक्री हो चुकी है।
कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, लॉन्च होने के बाद एक महीने में इस बाइक की 9,228 यूनिट को बेचा गया है यानी की प्रतिदिन इस बाइक की लगभग 307 यूनिट को लोगों ने खरीदा है।
अगर आप भी इस यामाहा एमटी 15 वी2.0 को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस बाइक के इंजन से लेकर फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के साथ हर छोटी बड़ी डिटेल।
Yamaha MT-15 V2.0 Engine and Power: इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 18.4 बीएचपी की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
Yamaha MT-15 V2.0 Braking System: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
Yamaha MT-15 V2.0 Features: यामाहा की इस बाइक में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा वाई कनेक्ट ऐप, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके यामाहा वाई कनेक्ट एप के फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है।
Yamaha MT-15 V2.0 Price: कंपनी ने इस यामाहा एमटी 15 वी2.0 स्पोर्ट्स बाइक को को 1.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
Yamaha MT-15 V2.0 Rivals: लॉन्च होने के बाद इस यामाहा एमटी 15 का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक केटीएम 125 ड्यूक, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, बजाज पल्सर एनएस 160 जैसी बाइकों के साथ होना तय है।