जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ का नया वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी इस बाइक को नई कलर स्कीम और डिजाइन के साथ अपडेट किया है।
अपडेट की गई यामाहा वाईजेडएफ आर3 बाइक को विविड ऑरेंज कलर स्कीम के साथ कंपनी ने अपडेट किया है जिसके बाद ये बाइक तीन कलर स्कीम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इसे पहले कंपनी ने इस वाईजेडएफ आर3 बाइक को रेसिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने इस बाइक को 2,70,000 ताइवानी रुपये के साथ लॉन्च किया है जो भारतीय रुपये में 7,17,986 रुपये के बराबर बैठती है।
भारत में स्पोर्ट्स बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर और इरोड में अपना ब्लू स्कवायर आउटलेट खोले जाने की भी घोषणा की है।
YZF R3 2022 के डिजाइन की बात करें तो नई कलर स्कीम के साथ कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक और फेयरिंग के ऊपरी भाग को इस कलर थीम के साथ डिजाइन किया है।
इसके अलावा इस कलर थीम का इस्तेमाल कंपनी ने इस बाइक के निचले हिस्से में भी किया है जिसके बाद इस बाइक का स्पोर्टी लुक और आकर्षक हो जाता है। इन कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा बाइक के डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
यामाहा वाईजेडएफ आर3 बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें आकर्षक डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया है जिसके साथ स्प्लिट सीट को जोड़ा गया है।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Pulsar NS200: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक आपकी हो सकती है 16 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान के साथ बाइक की पूरी डिटेल)
बाइक में स्विफ्ट एग्जॉस्ट, बाइक के हेड पर एक डिजाइन वाली विंडस्क्रीन, और फ्रंट में गोल्डन कलर के फोर्क सस्पेंशन को जोड़ा है।
(यह भी पढ़ें– फाइनेंस प्लान के साथ बस 50 हजार खर्च करके घर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350, पढ़ें ऑफर की डिटेल)
बाइक के हेड लैंप से लेकर टे लाइट और टर्न इंडिकेटर तक पूरी तरह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को डिजिटली आकर्षक बनाते हुए इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
यामाहा वाईजेडएफ के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 321 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 40.4 बीएचपी की पावर और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जिसके साथ स्लिप क्लच तकनीक को जोड़ा गया है।
यामाहा मोटर ने इस बाइक को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया है लेकिन कंपनी जल्द ही इस बाइक को दूसरे देशों में भी लॉन्च करेगी। भारत में इस बाइक के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी।