Best Mileage Scooter होने का दावा करने वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मार्केट में में मौजूद है जिसमें Honda, TVS, Suzuki, Hero MotoCorp और Yamaha के स्कूटर सबसे ज्यादा संख्या में मिलते हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino 125 Hybrid के बारे में जो एक स्टाइलिश और हाइटेक फीचर्स वाला स्कूटर है और ज्यादा माइलेज का दावा करता है।

Yamaha Fascino 125 Hybrid की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आप जानेंगे इस स्कूटर को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Yamaha Fascino 125 Hybrid Price

यामाहा फसीनो 125 हाइब्रिड के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 85,030 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 98,187 रुपये हो जाती है।

इस कीमत के मुताबिक, अगर आप कैश पेमेंट के जरिए इस यामाहा फसीनो को खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 98 हजार रुपये होने जरूरी हैं लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को 9 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Yamaha Fascino 125 Hybrid Finance Plan

यामाहा फसीनो 125 को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करने पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर के लिए आपको 89,187 रुपये का लोन देगा। बैंक इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

ये लोन मिलने के बाद आपको 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस स्कूटर के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीनों तक हर महीने 2,865 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान के जरिए यामाहा फसीनो 125 को खरीदने के लिए जरूरी है कि आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक हों, क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक अपने लोन अमाउंट के साथ डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। अब जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन और माइलेज की डिटेल।

Yamaha Fascino 125 Hybrid Engine and Transmission

स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

Yamaha Fascino 125 Hybrid Mileage

यामाहा दावा करती है कि ये फसीनो 125 स्कूटर 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।