Xiaomi Ninebot C30 Electric Scooter: दुनिया भर में अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण के लिए मशहूर Xiaomi चीनी बाजार में अपने सस्ते इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए मशहूर है। इस बार कंपनी ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ninebot C30 को पेश किया है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद Oneplus 8 स्मार्टफोने से भी कम है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में –
बैटरी पावर और ड्राइविंग: Xiaomi Ninebot C30 में कंपनी ने 40 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है जो कि 40 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर अधिकतम 35 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसके अगले पहिए में कंपनी ने डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिया है।
बिना लाइसेंस वाली स्कूटर: जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को फिलहाल केवल चीनी बाजार में ही पेश किया गया है। चूकिं इसकी टॉप स्पीड काफी कम है इसलिए इस स्कूटर को ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरन नहीं है। ऐसे स्कूटर भारतीय बाजार में भी मौजूद हैं, जिनकी टॉप स्पीड कम है और उन्हें ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।
दाम स्मार्टफोन से भी कम: कीमत के मामले में भी यह स्कूटर काफी सस्ती है। इस स्कूटर की कीमत 3,599 चीनी युआन तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा में बदलने के बाद तकरीबन 38,000 रुपये के आस पास होगी। वहीं भारतीय बाजार में मौजूद Oneplus 8 स्मार्टफोन की कीमत भी तकरीबन 45,000 रुपये के आस पास है। यह अपने सेग्मेंट की सबसे सस्ती स्कूटर है।
इसमें कंपनी ने जो बैटरी पैक प्रयोग किया है, वो रिमूवेबल है यानी कि जरूरत पड़ने पर उसे निकाला भी जा सकता है। इसे आप घर में कहीं भी रिचार्ज कर सकते हैं। यह स्कूटर तीन अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें C40, C60 और C80 शामिल हैं। फिलहाल इस स्कूटर को कंपनी ने केवल चीन के ही बाजार में पेश किया है और इसे भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बारे में अभी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।