इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की है। लोगों के इस रुझान को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने स्कूटर लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

अगर आप एक लंबी रेंज और दमदार स्टाइल के साथ हाइटेक फीचर्स वाला स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली व्हाइट कार्बन मोटर के इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बैटरी, पावर, और रेंज सहित पूरी डिटेल।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 3000 वाट पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर है।

इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर व्हाइट कार्बन मोटर का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 से 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इस रेंज के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील को जोड़ा गया है। सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल कॉइल सस्पेंशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंBest Selling Cars March 2022: मार्च महीने में सबसे ज्यादा पसंद की गईं ये टॉप 3 कार, जानें कीमत से लेकर माइलेज की पूरी डिटेल)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजार्ड स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,25,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर की यह कीमत केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी को जोड़कर निर्धारित किया गया है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो सीधा कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीक के डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।