वाहन निर्माता फॉस्वैगन 8 मार्च को भारत के घरेलू मार्केट में अपनी एक नई कार लॉन्च करने वाली है जो कि एक सेडान कार है और कंपनी ने इसे Volkswagen Virtus नाम दिया है।
इस कार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस सेडान को कंपनी इसी नाम के साथ लॉन्च करेगी जिसके लिए कंपनी ने इस कार का क टीचर भी जारी किया है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए इस टीचर में Volkswagen Virtus के डिजाइन और एक्सटीरियर की काफी हद तक जानकारी मिल जाती है।
इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिए जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान को उस MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिस पर कंपनी ने अपनी पिछली तीन कारों स्कोडा स्लाविया, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन को तैयार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सेडान कार में हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अलावा बड़ा बूट स्पेस और बड़ा केबिन स्पेस देने वाली है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सेडान में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वन टच ओपन सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स दे सकती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें छह एयरबैग, स्पीड अलार्म, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स दे सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस सेडान का सीधा मुकाबला, होंडा, सिटी, हुंडई वर्ना, मारुति सियाज के साथ होना तय माना जा रहा है।
कीमत के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी इस प्रीमियम सेडान कार को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।