इस त्योहारी सीजन अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन अभी तक तय नहीं कर सके हैं। तो आज हम बताने जा रहे हैं उन तीन कारों के बारे में जो इस सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं। जिसमें हम बताएंगें इनके अनुमानित फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल।
Volkswagen Taigun: वॉक्सवैगन अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन को 23 सितंबर के दिन लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को दो इंजन विकल्प के साथ लॉन्च करने वाली है।
जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर क्षमता वाला होगा। ये इंजन 113 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके दूसरे इंजन की बात करें तो ये एक 1.5 लीटर क्षमता वाला इंजन होगा जो 147 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन देने वाली है।
टाइगुन के फीचर्स की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। जिसके साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।
कार की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इस कार को 10 लाख से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
Kia Seltos X-Line: किया सेल्टोस की सफलता को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी का एक्स लाइन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक ये कार मौजूदा सेल्टोस से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बिल्कुल अलग होगी।
किआ सेल्टोस एक्स-लाइन के इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसमें दो इंजन विकल्प देने वाली है। जिसमें पहला इंजन 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है।
इसके 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 138 बीएचपी की अधिकतम पावर और और 242 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसको 16.50 से 18.85 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।
MG Astor: एमजी अपनी नई एसयूवी एस्टर को जल्द लॉन्च करने वाली है। जिसमें कई एडवांस फीचर्स के साथ वॉयस कमांड फीचर भी दिया जा रहा है। कंपनी इस कार में सिर्फ एक इंजन विकल्प देने वाली है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
जिसमें 1.3 लीटर क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 163 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाने वाला है।
एमजी एस्टर के फीचर्स की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे। कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।